Big boss 17 ‘वीकेंड का वॉर’ समय में हुआ बदलाव,जानिए क्या है शो का नया समय?

Bigg boss 17 : टीआरपी में लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए इस शो को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई हैं। दर्शक अपने फेवरिट शो के वीकेंड के वॉर को अब 9 बजे नहीं देख सकेंगे। शो का टाइम बदल दिया गया है। आइए जानते हैं किस समय आएगा यह शो।

0
946

Big boss 17 weekend time chandge : सलमान खान कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 के वीकेंड का समय बदल दिया गया है। टीआरपी में लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए इस शो को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई हैं। दर्शक अपने फेवरिट शो के वीकेंड के वॉर को अब 9 बजे नहीं देख सकेंगे। शो का टाइम बदल दिया गया है। आइए जानते हैं किस समय आएगा यह शो।

ये भी पढ़े : Alia Bhatt Deepfake Video: रश्मिका मंदाना-काजोल के बाद आलिया भट्ट का डीपफेक video viral

वीकेंड के समय में बदलाव

बिग बॉस 17 का यह सीजन शुरुआत से ही टीआरपी में अपनी पकड़ बनाए हुए है। शो में इस बार के कंटेस्टेंट ने धमाल मचा रखा है। ऐसे में शो की टीआरपी भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। लेकिन अब मेकर्स ने शो के वीकेंड के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। दरअसल, दर्शकों को अब यह शो शनिवार और रविवार को 9 बजे नहीं बल्कि 9:30 बजे देखने को मिलेगा। शो का नया प्रोमो समाने आया है जिसमें होस्ट सलमान खान ने शो के समय में किए गए बदलाव की जानकारी दी है।

प्रोमा में आप देख सकते हैं कि सलमान यह कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘अपने वीकेंड वाले प्रोग्राम में थोड़ा सा चेंज नोट कर लीजिए 2 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार को बिग बॉस रात 9 बजें नहीं साढ़े 9 बजे आएगा। नया टाइम है नोट कर ले।‘ यह सुनते ही सभी घरवाले खुशी से तालियां बजाने लगते हैं। फिलहाल समय में बदलाव किस वजह से किया गया है अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े : भारत सरकार सिम खरीदने और बेचने के नियमों पर हुई सख्त, टेलीकॉम कंपनियों पर लग सकता है 10 लाख का जुर्माना..पढ़ें पूरी खबर

देखें video :

जल्द होगी न्यू वाइल्ड कार्ड की एंट्री

आपको बता दें कि शो में जल्द एक्स कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं। अब्दु ने अपनी इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह किसे सपोर्ट करने आ रहे हैं। अब्दु ने खानजादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, स्ट्रॉन्ग बनी रहो खानजादी….मैं तुम्हें सपोर्ट करने आ रहा हूं। अब्दु के इस पोस्ट से साफ हो गया है कि वह नये वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री ले रहे हैं। खैर अब्दु के आने बाद शो और कितना इंटरटेनिंग होगा ये तो अब्दु के आने बाद ही पता चलेगा।

ये भी पढ़े : Alia Bhatt Deepfake Video: रश्मिका मंदाना-काजोल के बाद आलिया भट्ट का डीपफेक video viral

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।