अमेरिका में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर3’ के पहले दिन की बुकिंग ने उड़ाया गर्दा

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ इस साल की अगली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म हो सकती है।

373

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यश राज प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ यश राज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है‌। ये पूरी तरह से एक्शन और थ्रिलर सीन से भरपूर होगी। फिल्म का दरदार ट्रेलर देखने के बाद फैंस सलमान खान और कटरीना कैफ की सिजलिंग केमेस्ट्री पर्दे पर देखने के लिए के लिए बेताब हैं।

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ इस साल की अगली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म हो सकती है। बता दें कि हाल ही में ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बंपर कमाई कर सकती है। जबकि इंडिया में अभी बुकिंग शुरु होनी है।

ये भी पढ़े : जानिए क्यों ?’तेजस’ ने बढ़ाई कंगना की चिंता, VIDEO शेयर कर की ऐसी अपील, देखें

मीडिया की रिपोर्ट के मानें तो, रिलीज डेट से 15 दिन पहले ही  अमेरिका में फिल्म  की अभी तक 2738 टिकटें बिक चुकी हैं। यानी पहले दिन फिल्म का कुल कलेक्शन $42,033/- हो सकता है, जो फिल्म के पहले दिन का आंकड़ा है। अमेरिका में यह फिल्म 388 लोकेशंस पर रिलीज होगी और इसके 1200 से ज्यादा शो चलेंगे।

इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा शाहरुख खान कैमियो रोल नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि सलमान खान की इंडिया के साथ-साथ विदेश में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। इस तरह से न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी फिल्म का अच्छा कमाने के ज्यादा चांस हैं।

ये भी पढ़े : Google Map में बदला देश का नाम? सर्च करने पर राष्ट्रीय झंडे के साथ दिखने लगा नया नाम

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।