Video: कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या हुआ है कि अचानक अपनी जींस फाड़कर खाने लगे सलमान खान

238

मुम्बई: अगर आपने सलमान खान के इंटरव्यू देखें हैं तो आपको पता होगा कि उन्हें अपने घर का खाना बेहद पसंद है। लेकिन अब एक वीडियो सामने आई है जिसमें उन्हें खाने के अलावा भी कई और चीजें भी खानी पसंद है। दरअसल सलमान खान की अगली फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज होने वाली है जिसके प्रमोशन में सलमान इन दिनों काफी बिजी हैं। इसी बीच सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि सलमान गहरी सोच में बैठे नजर आ रहे हैं और अपनी जींस का एक धागा तोड़ते हैं और फिर उस धागे को मोड़ते हैं फिर उसे अपने मुंह में डालकर चबाने लगते हैं। सलमान के इस वीडियो को देख आपको भी जरूर हंसी आ जाएगी। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि वीडियो कहां का है, लेकिन सलमान के फैन्स को यह वीडियो पसंद जरूर आएगा।

इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो पर डीजे नाम के यूजर ने लिखा कि ये तो इंडियन ट्विटर पर यू टर्न हो गया, बीफ की वीडियो के बाद अब जीन्स खाने के वीडियो आने लगे। तनवी जैन ने लिखा, सलमान खान अपनी ही जीन्स खा रहे हैं, इस वीडियो को देखकर मेरी हंसी नहीं रुकी।

एक करन नाम के यूजर ने लिखा, सलमान खान अपनी ही जीन्स का धागा तोड़कर खा रहे हैं। चलो अब बीफ और रेप के अलावा कुछ न्यूज तो आ रही है। एक मोहित नाम के यूजर ने लिखा कि सलमान खान ने अपनी जिंदगी में तीन चीजें की हैं। गर्लफ्रेंड से दगा, बंदूक से दागा, और जीन्स का धागा। एक यूजर ने लिखा कि यह स्वच्छ भारत अभियान है।

इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)