लूलिया ने खोला राज.. आखिर क्यों किया सलमान खान से ब्रेकअप

0
654

मुम्बई: सुपरस्टार सलमान खान और उनकी दोस्त लूलिया की जहां एक तरफ शादी की खबरें आ रही थी। वहीं अब खुद लूलिया ने इन खबरों को बकवास बताते हुए कहा कि उनका सलमान से ब्रेकअप हो गया है।

लूलिया ने रोमानिया मैगजीन के एक इंटरव्यू में ऐसा कहा कि वो सलमान से दूरी बना चुकी हैं। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक लूलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंडिया जाकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैंने हिंदी में गाना शुरू कर दिया है। भारत और यहां में बहुत अंतर मुझे देखने को मिला, लेकिन मुझे इसकी आदत हो गई। वहां के लोगों की मानसिकता, कल्चर, लोग सबकुछ अलग है। वहां आपको ज्यादा प्राइवेसी नहीं मिलेगी। वहां पर एक ही घर में बहुत सारे लोग रहते हैं।’

2000 का नोट देखते ही भाषण देने लगते है पीएम मोदी, आप भी देखिए ये वीडियो

तलाक के लिए कोर्ट पहुंचे मलाइका-अरबाज खान

इंटरव्यू में लूलिया ने यह भी कहा कि हमें वहां के हिसाब से कपड़े पहनने की जरूरत होती है, किस तरह के कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलना है, ये ध्यान रखना होता है। बाद में मुझे अहसास हुआ कि मेरे कपड़े वहां के हिसाब बहुत डीप कट वाले हैं। लेकिन हां मैंने भारत और वहां की भाषाओं के बारे में भी कुछ सीखा।

Watch:‘हौसला रखो यारों..जब कागज की कीमत बदलती है, तब देश की किस्मत बदलती है…

खबरें तो यहां तक भी आईं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और वो इस साल दिसंबर में शादी करेंगे। खैर देखना ये दिलचस्प रहेंगा कि इन दोनों कपल की खबरें अभी भी कोई अफवाह है या ये जल्द किसी बंधन में बंध सकते हैं।