पजेसिव हुए सलमान खान, कैटरीना को करते रहे ड्रेस एडजस्ट करने का इशारा

572
मुंबई: मुंबई के होटल ताज लैंड एंड में गुरुवार को IIFa अवॉर्ड्स 2017 की प्रेस मीट रखी गई थी। इस मौके पर सलमान खान, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट दिखाई दिए। इस दौरान सलमान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना को लेकर पजेसिव नजर आए। पूरे इवेंट के दौरान वे बार-बार इशारों में उन्हें ड्रेस एडजस्ट करने का कहते रहे। बता दें कि कैटरीना ने इस दौरान बालमैन की V-नेक ड्रेस पहनी थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान, कैटरीना और आलिया बेहद मजाकिया अंदाज में दिखे। सलमान की तारीफ में कैटरीना ने कहा कि उनका साथ हमेशा एंटरटेन करता है। वे टीवी पर चलने वाले ऐसे शो की तरह है, जिसे लगातार देखने को मन करता है। इतना ही नहीं, जब एक रिपोर्टर ने आलिया से सवाल किया कि वे सलमान के साथ काम कब करेंगी, तो इससे पहले कि आलिया जवाब दे पातीं, कैटरीना बोल पड़ीं, “प्लीज, आलिया को वरुण के लिए और सलमान को मेरे लिए छोड़ दो।”
गौरतलब है कि सलमान और कैटरीना इन दिनों डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
सलमान बोले- कैटरीना वहां जाएंगी, जहां हम उन्हें लेकर जाएंगे
– एक रिपोर्टर ने जब आलिया से पूछा कि IIFA सेरेमनी के बाद वे न्यूयॉर्क में कहां जाना पसंद करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, “जहां कैटरीना ले जाएंगी।”
– इसी बीच सलमान भी बोल पड़े, “और कैटरीना वहां जाएंगी, जहां हम उन्हें ले जाएंगे।” सलमान की यह बात सुनकर कैटरीना ने शर्म से निगाहें झुका लीं।
– बता दें कि IIFA सेरेमनी की डेट फिलहाल, अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन यह न्यूयॉर्क में होगी।
इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)