Video: अरबाज ने कहा Sex के बगैर एक महीने भी नहीं रह सकते सलमान

589

मुंबई: सलमान खान के छोटे भाई अरबाज ने फिल्म निर्माता करण जौहर के शो कॉफी विद करण में चौंकाने वाला खुलासा किया। इससे पहले आपको बता दें आज से तीन साल पहले ‘कॉफी विद करन 4’ में खुद के वर्जिन होने का दावा किया था और अब इसी शो के 5वें सीजन में उनके भाई अरबाज यह इंडिकेट करते देखा जा सकता है कि सलमान खान सेक्स और वर्कआउट के बगैर एक महीने भी नहीं रह सकते।

दरअसल शो के एपिसोड में रेपिड फायर सीजन के दौरान जब करन ने पूछा कि कौन है, जो एक महीने बिना सेक्स का चैलेंज स्वीकार नहीं सकता? जवाब में अरबाज ने सलमान का नाम लिया। इसके बाद सलमान हंस पड़े और अरबाज बोले, “क्या बोल रहे हो।” बाद में करन को सलमान से कहते सुना गया, “मैं नहीं जानता कि उसने आपको क्या बना दिया। वर्कआउट और मेकआउट दोनों के बिना एक महीना नहीं रह सकता। प्रॉब्लम है।”

देखें वीडियो:


तीन साल पहले सलमान ने क्या कहा था
‘कॉफी विद करन 4′(2013) में करन जौहर ने सलमान खान से ज्‍यादातर सवाल उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछे थे, लेकिन सल्‍लू इस बार अलग मूड में थे। उन्‍होंने करन के एक सवाल के जवाब में कहा था, “मैं वर्जिन (कुंआरा) हूं! सलमान यहीं पर नहीं रुके उन्‍होंने आगे कहा- हां मैंने अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ झूठ भी बोला।” सलमान ने कहा था कि वह अकेले सोना पसंद करते हैं। सलमान ने यह भी खुलासा किया था कि वह अपनी कई एक्‍स- गर्लफ्रेंड्स के साथ बात तक नहीं करते। सलमान का कहना था कि इसके पीछे अहम कारण यह है कि वह नहीं जानते कि उनकी लड़कियों का मीडिया में उछले और उनके बारे में गॉसिप हो।

ये भी पढ़े: