Saaho Box Office Collection: जानिए पहले दिन कितनी हुई कमाई

0
658

एक्टर सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो पहले दिन ही शानदार कमाई की। साहो पहले दिन के कलेक्शन के साथ साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। तरण आदर्श की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

इसमें सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई शामिल है और अगर वीकेंड पर फिल्म और भी अच्छी कमाई कर सकती है और फिल्म के लिए ये दो दिन निर्णायक हो सकते हैं। बता दें कि यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है, इसका मतलब है कि इसका कलेक्शन और भी ज्यादा है।

वहीं अब वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही है। जिसके साथ सलमान की फिल्म भारत और अक्षय कुमार की मिशन मंगल के साहो पहले हफ्ते की कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म साहो को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फायदा इसलिए भी होगा क्योंकि फिल्म केवल हिन्दी भाषा नहीं बल्कि अन्य चार और भाषा में रिलीज हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..