ये 6 वजह बनाती हैं प्रभास की ‘साहो’ को एक्शन का ‘बाहुबली’

853

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो (Saaho) 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। साहो को बनाने में मेकर्स को लगभग 2 साल का लंबा वक्त लगा। फिल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर जैसे कई बेहतरीन सितारे हैं। फिल्म इन दिनों अपने मेगाबजट 350 करोड़ के कारण खूब चर्चा में है। चलिए आपको फिल्म के वो 6 कारण बताते हैं जिससे आप तय कर पाएंगे कि आपको फिल्म देखनी चाहिए या फिर नहीं।

धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस:
फिल्म की स्टोरीलाइन क्या है और कहानी कैसी है ये तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा। लेकिन आपको बता दें फिल्म 2 हजार करोड़ रूपये को लेकर है। जिसे लेकर पूरी फिल्म तैयार की गई है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। जिन्हें हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर केनी बेड्स ने डिजाइन किया है।

शानदार सिनेमाटोग्राफी:
फिल्म की एडिटिंग में बेस्ट VFX का इस्तेमाल किया है। जिसके कारण फिल्म काफी प्रभावी नजर आती है। हालांकि मेकर्स ने कहा कि उन्होंने ज्यादा इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है। खैर ये तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

मल्टी विलेन कॉम्बिनेशन:
फिल्म नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर जैसे मल्टीविलेन्स का कॉम्बिनेशन तैयार किया है। आपको बता दें, ये सभी सितारें पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं और यदि आप इस विलेन के रूप में देखना पसंद करते हैं तो फिल्म देखने जाया जा सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

श्रद्धा-प्रभास का एक्शन विद रोमांस-
श्रद्धा कपूर फिल्म में प्रभास के साथ रोमांस के साथ एक्शन भी करती नजर आएगी। इसके साथ फिल्म को दुबई के बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया है।

फिल्म साहो के 6 कारण वीडियो में देखें-

प्रभास के एक्शन सीक्वेंस:
प्रभास ने एक इंटरव्यू मेें बताया कि उन्होंने फिल्म के 90% एक्शन सीन खुद ही किए हैं। जो बिल्कुल रियल है। वहीं खबरें ये भी है कि मेकर्स ने 9 मिनट के एक एक्शन सीन पर लगभग 70 से 90 करोड़ रूपया खर्च किया है। अब अगर आपको वो 9 मिनट का सीन देखना है तो आप फिल्म देखने जा सकते हैं।

क्लाइमेक्स सस्पेंस:
बताया जा रहा है फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान 100 गुड़ो से खुद अकेले प्रभास लड़ते नजर आएंगे। जिसकी ट्रेलर में थोड़ी बहुत झलक देखने को भी मिली थी। तो ये प्रभास के फैंस के लिए Woo मूवमेंट बन सकता है। इसके साथ ही फिल्म में हॉलीवुड तकनीक का खूब इस्तेमाल किया है तो आप ये भी देखने के लिए जा सकते हैं।

विदेशों से आया फिल्म का पहला रिव्यू-
UAE के फिल्म क्रिटिक का कहना है कि साहो का रन टाइम ज्यादा है, मूवी में सिर्फ एक्शन ही एक्शन है, कहानी स्ट्रॉन्ग नहीं है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और विलेन की शिकायत करते हुए क्रिटिक ने साहो को बोरिंग बताया है। ये भी कहा कि फिल्म को सिर्फ प्रभास और हैवी एक्शन सीन्स के लिए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:
गुजरात के रास्ते भारत में घुसे पाक कंमाडो! बंदरगाहों को किया अलर्ट
जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल’ के प्रभावशाली पोस्टर्स रिलीज
मलाइका-अर्जुन की ने शेयर की फोटो तो बॉलीवुड सितारों ने लगा डाली क्लास, देखें तस्वीरें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं