शानदार है रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की बेटियों का नाम, देखिए तस्वीरें

0
277

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) हाल ही में दो बेटियों की मां बनी थीं, जिसकी खबरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी। हालांकि अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने अभी तक फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर नहीं किया था। लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए अपनी दो बेटियों के नाम बताएं हैं।

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने और अभिनव शुक्ला ने अपनी बेटियों के इस दुनिया में आने की खुशी जाहिर की है और यह पोस्ट आने के बाद फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Birthday Special: रुबीना दिलैक IAS बनना चाहती थीं टीवी की दुनिया में ‘किन्नर’ बन जीता फैंस का दिल

दरअसल एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘बहुत उत्साह और खुशी के साथ बताना चाहती हूं कि जीवा और इधा आज एक महीने की हो गईं। गुरुपूरब के पावन मौके पर हमें ये ब्लेसिंग मिली’। नाम की बात करें तो जीवा का अर्थ लाइफ होता है और इधा का मतलब बुद्धिमता।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स, दुनिया के सभी लीडर्स को पीछे छोड़ा

रुबीना की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।