जब वेटर से सेक्स की डिमांड कर बैठी ये एक्ट्रेस, तो जानें फिर क्या हुआ…

0
1189

मुम्बई: हाल ही में कॉन्ट्रोवर्शियल मर्डर केस पर बनी फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में शीना वोरा का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस रिया इन दिनों चर्चा में है। जी नहीं अपनी फिल्म के कारण नहीं बल्कि एक अजीबोगरीब वाकया के कारण। दरअसल रिया शॉर्ट फिल्म में लेस्बियन का किरदार निभा रही है। जिसके एक इंटरव्यू में रिया ने कई खुलासे किए।

हाल ही में रिया सेन अंधेरी इलाके में स्थित एक ईटरी (रेस्टोरेंट) में पहुंचीं। इस रेस्टोरेंट की एक फेमस नॉटी कॉकटेल ‘सेक्स ऑन द बीच’ है, जिसे मेहमानों की रिक्वेस्ट पर बनाया जाता है। हालांकि, रिया को कॉकटेल (ड्रिंक्स) नहीं पीना था बल्कि इसकी जगह वो अंडे से बनी कोई डिश खाना चाह रही थीं। दिलचस्प बात ये है कि इसी बीच रेस्टोरेंट ने भी उन्हें एक डिश ‘एग्स ऑन द बीच’ ऑफर की। हालांकि इस दौरान रिया काफी थकी हुई थीं तो वो साथ बैठे पार्टनर के साथ मेन्यू पर बात करने लगीं।
तभी वेटर ने रिया से ऑर्डर के लिए पूछा- तो इस पर रिया अचानक बोलीं, Could I have some SEX please. इतना कहते ही वेटर का चेहरा शर्म से लाल हो गया। इतने में रिया को भी एहसास हुआ कि वो ये क्या बोल गईं। फिर उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा- Could I have some eggs please? हालांकि, इस दौरान वेटर तो नहीं हंसा लेकिन रिया जमकर हंस पड़ीं।
इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)