मेकर्स ने अमेज़न प्राइम पर जारी किए फिल्म ‘कांतारा’ के 3 बेहद डरावने सीन…आप भी देखें

rishab shetty most spooky jump scare of kantara : कांतारा 2 एक हॉरर मूवी नहीं हैं, लेकिन फिर भी फिल्म दर्शाए गए कुछ सीन आपको डरने पर मजबूर कर देंगे। ऐसे ही कुछ मूवी सीन्स प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर खास तौर से शेयर किए हैं जो दिल दहलाने के लिए काफी हैं।

0
368

rishab shetty most spooky jump scare of kantara : फिल्म ‘कांतारा’ के हिट होने बाद से ही फैंस को लंबे समय से इसके अगले पार्ट का इंतजार हैं। फिलहाल, मेकर्स ने इस फिल्म के अगले पार्ट यानी ‘कांतारा 2’ के कुछ बेहद ही डरावने सीन अम़ेजन प्राइम वीडियो पर जारी किए हैं। जिन्हें देखकर आपका दिल दहल जाएगा। कांतारा 2 एक हॉरर मूवी नहीं हैं, लेकिन फिर भी फिल्म दर्शाए गए कुछ सीन आपको डरने पर मजबूर कर देंगे। ऐसे ही कुछ मूवी सीन्स प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर खास तौर से शेयर किए हैं जो दिल दहलाने के लिए काफी हैं।

ये भी पढ़ें : अमेरिका में एक 28 साल के पुरुष ने एक बच्ची को दिया जन्म…पढ़ें पूरी खबर

वीडियो में आप देखेंगे कि इस फिल्म में हीरो का किरदार निभाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी जंगल में बैठे नजर आते हैं। अचानक उनको कुछ आवाज सुनाई देती हैं। एक्टर अंधेरे में घने जंगल की ओर टॉर्च की मदद से आवाज की तलाश करते हैं, और अचानक उनके पीछे एक खतरनाक चेहरा नजर आता है।

दूसरे सीन में ऋषभ शेट्टी रात में सोते नजर आते हैं। तभी सलाखों के बाहर से किसी के रोने की आवाज आती है। नींद में उठकर जब वह देखते हैं तो अचानक उसके रोने की आवाज बंद हो जाती है, और एक भयानक चेहरा स्क्रीन पर नजर आता है।

तीसरे सीन में ऋषष फिर से जंगल में नजर आते हैं और एक भयानक जानवर उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है। जिससे जान बचाने के लिए ऋषभ शेट्टी तेजी से इधर उधर भागना शुरू कर देते हैं।

जल्द रिलीज होगी ‘कांतारा 2’

आपको बता दें कि कम बजट में बनकर तैयार हुई कांतारा सुपर डूपर हिट रही थी। फिल्म की पॉपुलेरिटी देखने के बाद मेकर्स ने कांतारा के पार्ट टू की तैयारी कर ली है। कांतारा की तरह ही दूसरे भाग की भी जिम्मेदारी ऋषभ शेट्टी ही संभालेंगे। लेकिन इस बार फिल्म को बिग बजट रखा गया है।

देखें video :

ये भी पढ़ें : कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने किया ‘मीका दी वोटी’ से शादी, सलमान खान ने दिया आशीर्वाद

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।