मुंबई: पिछले दिनों फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर की लॉन्चिंग हुईं उस दौरान अभिनेत्री रेखा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सभी की हंसी निकल पड़ी। अक्सर साड़ी में नजर आनेवाली रेखा इस इंवेट में ब्लैक कलर के वेस्टर्न कपड़ों में दिखीं। रेखा ने ब्लैक चश्मा भी पहन रखा था। जैसे ही वहां मौजूद फटॉग्रफर्स ने उन्हें पोज देने को कहा, रेखा पलट कर पीछे देखने लगीं, जहां दीवार पर अन्य स्टार्स की तस्वीरों के साथ अमिताभ की भी तस्वीर टंगी थी।
जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें पलटकर देखने कहा तो वे अमिताभ की फोटो देख अजीब सा रिएक्शन देकर उस जगह से हट गईं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे काफी ज्यादा सुर्खियाें में रहे हैं और आगे भी जब-जब ये ऐसे टकराएंगे तो ऐसे रिएक्शन बाहर निकलते रहेंगे।
इस मौके पर सनी लियोनी, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारे पहुंचे आपको बता दें इस इंवेट में टीवी स्टार, हिना खान, प्रियांक शर्मा भी मौजूद थे।
देखें वीडियो-
When Rekha accidentally posed in front of Amitabh’s picture 😹 pic.twitter.com/6ltQ9w6yom
— Bobbey. (@iamsrktheking) January 29, 2019
ये भी पढ़ें:
1 फरवरी को बजट पेश, आयकर का दायरा बढ़ाने के साथ ये हो सकती हैं खास घोषणाओं
बड़ा खुलासा: Facebook ने फिर दिया यूजर्स को धोखा, इस App के जरिए चुराया निजी डेटा
पांच दिन बाद 50 करोड़ के पार पहुंचा मणिकर्णिका कलेक्शन
युवा राष्ट्रनिर्माण में बाधक या साधक
Honor View 20 की Amazon पर शुरू हुई सेल, मिल रहे स्मार्टफोन पर ये शानदार ऑफर
कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 107 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
अगर हिंसा पर उतरी BJP तो मई-जून से पहले हो सकते हैं दंगे: रिपोर्ट
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं