रश्मिका मंदाना का तेजी से वायरल हो रहा AI Video..बिग बी ने की लीगल एक्शन की मांग

इस डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए बिग बी ने इस पर लीगल एक्शन लेने की मांग की है।

509

Rashmika Mandanna ‘deepfake’ video : सोशल मीडिया पर इन दिनों रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का AI वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके फैंस ने बेहद नाराजगी जाहिर की हैं। यही नहीं, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी लीगल एक्शन की डिमांड की है।

रश्मिका का डीपफेक वीडियो

दरअसल, इंटरनेट पर रश्मिका का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा। वीडियो में अभिनेत्री रश्मिका ब्लैक कलर की डीप नेक टाइट जिम वियर में लिफ्ट के अंदर आईं। इस वीडियो में रश्मिका बेहद ही बोल्ड नजर आ रहीं है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही फैंस में बेहद नाराजगी देखी गई। आपको बता दें कि यह वीडियो रश्मिका नहीं बल्कि जारा पटेल हैं।

ये भी पढ़े Alvish yadav case : थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस वालों पर गिरी गाज…फिर से शुरु होगी जांच

एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचा बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ये वायरल वीडियो आपने इंस्टाग्राम पर देखा होगा, लेकिन यह वीडियो उनका नहीं, बल्कि जारा पटेल का एक डीपफेक वीडियो है।

वीडियो पर भड़के अमिताभ बच्चन

इस डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए बिग बी ने इस पर लीगल एक्शन लेने की मांग की है। अमिताभ ने वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, “हां, यह कानूनी रूप से स्ट्रॉन्ग केस है।”

यही नहीं, बिग बी ने वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जारा पटेल नजर आ रही हैं। क्लिप के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, “इन्फोर्मेशन।”

बता दे कि, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X  पर एक यूजर ने खुलासा किया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला ब्रिटिश-भारतीय लड़की ज़ारा पटेल है, जिसके इंस्टाग्राम पर लगभग 4 लाख फॉलोअर्स हैं। वीडियो में ज़ारा पटेल स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वीडियो मूल रूप से ज़ारा पटेल द्वारा 9 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था।

The original video is of Zara Patel, a British-Indian girl with 415K followers on Instagram. She uploaded this video on Instagram on 9 October. (2/3) pic.twitter.com/MJwx8OldJU

— Abhishek (@AbhishekSay) November 5, 2023

ये भी पढ़े BIGBOSS 17 : ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के kiss से मां हुई परेशान…video

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।