‘रंगून’ का ट्रेलर रिलीज, शाहिद-सैफ के साथ बोल्ड हुईं कंगना

0
417

मुम्बई: अभिनेता शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत स्टारर ‘रंगून’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विशाल भारद्वाज की यह फिल्म 1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है। विशाल इस फिल्म को ओमकारा के बाद ही बनाना चाहते थे लेकिन कुछ वजहों से ऐसा ना हो सका। फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस, हॉट सीन सब कुछ देखने को मिलेगा। सैफ और शाहिद, कंगना के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं।

फिल्म में शाहिद आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं और कंगना 1940 के दशक की एक्शन डीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं। पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी कंगना की एक्टिंग जबरदस्त है। बता दें फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में की गई है। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।

ट्रेलर के साथ फिल्म के तीन अलग अलग पोस्टर रिलीज हुए गए हैं। पोस्टर में भी कंगना की दोनों स्टार्स के साथ क्लोजनेस दिखाई गई है। पहले पोस्टर में वॉर बैकड्रॉप पर शाहिद कंगना रोमांस कर रहे हैं। तो वहीं दूसरे में तीनों स्टार्स अलग अलग एक्शन पोज और लास्ट पोस्टर में सैफ और कंगना का रोमांस दिखाया है।