रणबीर कपूर फिल्म ‘एनीमल’ का टीजर बुर्ज खलीफा में किया जारी…आप भी देखें VIDEO

मेकर्स ने फिल्म की 60 सेकंड की झलक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा पर जारी किया है। इस स्पेशल मोमेंट के लिए रणबीर कपूर, बॉबी देओल और फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी दुबई पहुंचे थे।

0
396

Animal Teaser Burj Khalifa :  रणबीर कपूर, बॉबी देओल-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का प्रमोशन जोर शोर से किया जा रहा है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस  फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की स्टार कास्ट ‘एनिमल’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए एक खास तरीका ढूंढ निकाला है।

ये भी पढ़े : बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी ने ब्लेक मोनोकनी में लगाया हॉटनेस का तड़का, बोले एक्टर, हॉटनेस फैला रखी है..देखें तस्वीरें

दरअसल, मेकर्स ने फिल्म की 60 सेकंड की झलक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा पर जारी किया है। इस स्पेशल मोमेंट के लिए रणबीर कपूर, बॉबी देओल और फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी दुबई पहुंचे थे।

बता दें कि कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ‘एनिमल’ का टीजर जब दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर चलाया गया तो रणबीर और बॉबी के मुंह खुले के खुले रह गए। रणबीर कपूर ने इस खास पल को अपने फोन के कैमरे में भी कैद किया। फिलहाल इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एक्टर बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एनिमल के टीजर रिलीज की वीडियो और फोटो शेयर की है। वीडियो में रणबीर और बॉबी सहित भूषण कुमार और अन्य लोग रेलिंग पर झुके हुए बुर्ज खलीफा पर एनिमल का टीजर जारी होते हुए देखते नजर आ रहे हैं। वहीं फोटो में बॉबी देओल, रणबीर कपूर और भूषण कुमार टीम के अन्य लोगों के साथ नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ को डायरेक्ट किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देयोल और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े : शाहरुख खान ने फुटबॉलर डेविड बेकहम का मन्नत में किया भव्य स्वागत

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।