रणबीर कपूर-बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे…सोमवार में रचा इतिहास

Animal Box Office Collection Day 4 : फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही दिन में 100 करोड़ की कमाई करके इतिहास रच दिया था। दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही हैं। लेकिन अब चौथे दिन की कमाई में फिल्म ने एक और रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया।

320

Animal Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरजस्त तहलका मचा रखा है। फिल्म का जादू फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई से लगा सकते हैं।

फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही दिन में 100 करोड़ की कमाई करके इतिहास रच दिया था। दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही हैं। लेकिन अब चौथे दिन की कमाई में फिल्म ने एक और रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया।

जी हां रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 420 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को एक और नया रिकॉर्ड बना दिया।

ये भी पढ़ें : मेकर्स ने अमेज़न प्राइम पर जारी किए फिल्म ‘कांतारा’ के 3 बेहद डरावने सीन…आप भी देखें

सोमवार के शुरुआती रुझानों को ध्यान में रखते हुए एनिमल ने 4 दिन में (सभी भाषाओं) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 236-238 से ज्याद का कलेक्शन कर लिया है। अगले 3 दिनों में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के बड़े आंकड़े को छू सकती है। एनिमल का तीसरे दिन का कलेक्शन भारत में 72.50 करोड़ रहा था।

एनिमल और अन्य फिल्मों का सोमवार कलेक्शन 

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने चौथे दिन 35-37 करोड़ का कलेक्शन करते हुए बॉलीवुड के इतिहास में चौथा या तीसरा सबसे बड़ा सोमवार भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है ने सोमवार को 36.54 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरा स्थान अपने नाम किया है।

ऐसे में अगर एनिमल का सोमवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35-37 करोड़ के बीच है तो यह सलमान की फिल्म एक था टाइगर सीक्वल की जगह ले लेगी। अगर फिल्म 35 करोड़ भी कमाती है तो यह हाउसफुल 4 (34.56 करोड़) को पीछे छोड़कर बॉलीवुड के लिए चौथा सबसे बड़ा सोमवार का रिकॉर्ड बना लेगी। आपको बता दें सोमवार कलेक्शन में सलमान की टाइगर 3 (59.25 करोड़) और सनी देयोल की गदर 2 (38.70 करोड़) पहले दो स्थानों पर है।

ये भी पढ़ें : नहीं रहे CID में ‘इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस, सदमें में फैंस

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।