फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के 3 घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हुई, मेकर्स परेशान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है। इससे पहले आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और रणबीर कपूर की शमशेरा जैसी हालिया रिलीज फिल्में भी पाइरेसी का शिकार बन चुकी हैं।

0
702

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जानकारी के मुताबिक, फिल्म रिलीज के लगभग 3 घंटे बाद ऑनलाइन लीक हो गई। 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म HD क्वालिटी में कई पाइरेसी साइट्स पर मौजूद है। फिल्म के अचानक लीक हो जाने के वजह से ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलरॉकर्स, मूवीरुल्ज, फिल्मीजिला, 123मूवीज, टोरेंट और टेलीग्राम जैसी साइट्स पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का एचडी प्रिंट लीक कर दिया गया है। पॉजिटिव रिव्यूज और बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म का लीक होना बॉक्स-ऑफिस के नंबर्स को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये भी जरुर पढ़ें: Queen Elizabeth Death: 70 साल बाद ब्रिटेन साम्राज्य में होंगे ये बड़े बदलाव

कुछ दिन पहले मेकर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में ऑनलाइन पाइरेसी साइट्स के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ऐसी 18 वेबसाइट्स को बैन करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी ब्रह्मास्त्र एचडी में लीक हो गई।

ये भी जरुर पढ़ें: रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में दिखेगा VFX का जबरदस्त तड़का

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है। इससे पहले आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और रणबीर कपूर की शमशेरा जैसी हालिया रिलीज फिल्में भी पाइरेसी का शिकार बन चुकी हैं।

ये भी जरुर पढ़ें: दीपिका-रणबीर की ये स्पेशल बॉन्ड‍िंग आलिया-रणवीर को जला सकती है, देखिए viral तस्वीरें

बायकॉट ट्रेंड और मिक्स रिव्यूज के बाद भी एडवांस बुकिंग में कोई कमी नहीं आई। फिल्म की ओपनिंग बड़े नंबरों के साथ हुई। ‘ब्रह्मास्त्र’ हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग रही है। बता दें कि फिल्म ने 28.5 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।