पहली बार रणबीर-आलिया की बेटी राहा आई मीडिया के सामने, वायरल हुई क्यूट VIDEO

0
424

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Daughter Photo: रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट ने अपने फैंस को क्रिसमस का तोहफा दिया है। कपल पहली बार पैपराजी के सामने बेटी राहा को लेकर आए हैं। सोमवार को लंच पर पहुंचे रणबीर ने कार से उतरकर पहले पैपराजी को इन्फाॅर्म किया कि वो राहा को पोज देने के लिए लेकर आ रहे हैं। इसके बाद वो और आलिया बेटी के साथ पोज कैप्चर करने के लिए पैप्स के सामने आए।

राहा को देखकर पैप्स भी एक्साइटेड हो गए। उन्होंने राहा को क्रिसमस विश किया। इस दौरान राहा ने भी पैरेंट्स के साथ क्यूट पोज दिए। राहा व्हाइट और पिंक ड्रेस के साथ रेड वेलवेट शूज पहने नजर आईं। वो एकदम बेबी सेंटा जैसी लग रही थीं। इस मौके पर आलिया फ्लोरल बैक ड्रेस में और रणबीर ब्लैक जैकेट और डार्क जींस में नजर आए।

ये भी पढ़ें: Marry Christmas Quotes 2023: क्रिसमस पर इस खास अंदाज में अपनों को भेजें शुभकामनाएं

सोशल मीडिया पर राहा को देखने के बाद फैंस ने अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं। कुछ का कहना है कि राहा, अपने दादा यानी रणबीर के पिता ऋषि कपूर जैसी दिखती हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि राहा, रणबीर जैसी ही नजर आती हैं।

ये भी पढ़ें: अरबाज खान का हुआ निकाह, कैमरे में कैद हुई पहली बार सीक्रेट दुल्हन शौरा खान, देखें VIDEO

रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी। दोनों की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर को हुआ था। बीते एक साल में कपल ने कभी राहा की कोई फाेटो ना तो शेयर की और ना ही होने दी।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।