सानिया मिर्जा की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर ट्रोल हुए रामू

0
2326

मुम्बई: विवादों के चलते डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर को अलविदा तो पहले ही कर चुके हैं। लेकिन इस बार इंस्ट्राग्राम पर सानिया मिर्जा की एक फोटो शेयर कर राम एकबार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल राम गोपाल वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा का एक फोटो शेयर किया है।

रामू ने सानिया मिर्जा की जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह टेनिस खेलती हुई नजर आ रही हैं और इस दौरान उनका अंडर-गार्मेंट्स दिख रहा है। कैमरे की एंगल की वजह से सानिया इस पोज में कैद हो गईं जो कि टेनिस खेलने के दौरान स्वाभाविक तौर पर होता है। लेकिन रामू का यह फोटो इंस्टा पर शेयर करना लोगों के समझ से परे है।

हालांकि डायरेक्टर ने जो कैप्शन तस्वीर के साथ लिखा है उससे ऐसा लगता है कि राम गोपाल वर्मा ने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’ के प्रमोशन के लिए यह फोटो इंस्टा पर डाला है। राम गोपाल वर्मा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘एक लड़की ने किसी से कहा कि मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है से उसे अपनी स्टोरी याद आ गई। वह टेनिस अच्छा खेलती थी लेकिन उम्र के एक पड़ाव के बाद पिता ने उसे ऐसा नहीं करने दिया क्योंकि इसके लिए उसे स्कर्ट पहननी पड़ती। यह फिल्म ऐसे ही कुंठित दिमाग को सामने लाने के बारे में है जो एक लड़की की सेक्सुअलिटी को उसके खिलाफ यूज करते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रिलीज, बड़े पर्दे अक्षय ने किया पीएम मोदी का सपना पूरा

ये भी पढ़ें: पति बोला जीन्स पहनकर दिखाओ, पत्नी ने कर दिया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें: तैयार हो जाओ! 17 जून से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का रजिस्ट्रेशन, देखें VIDEO

राम अक्सर कभी अपनी फिल्म के लिए तो कभी किसी ना किसी कारण कुछ विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते रहते है। जिसके कारण रामू महीने एक बार तो चर्चा का विषय बन ही जाते है। बता दें रामू की जल्द ही सरकार-3 रिलीज होने वाले ही।

 

Even the sea changed its shape as demanded by her curves

A post shared by RGV (@rgvzoomin) on

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)