विद्युत जामवाल ने न्यूड फोटो में जॉन, रणवीर को दी मात…राम गोपाल ने किया रिएक्ट

Ram Gopal Varma reacts to Vidyut Jammwal nude pics : बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने 10 दिसंबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। विद्युत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ ऐसी न्यूड फोटोज फैंस के साथ शेयर करदी हैं, जिसमें एक्टर ने हॉटनेस में एक्टर जॉन अब्रहम और रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। इन फोटों को देख फैंस हैरान रह गए हैं और इंस्टा पर ट्वीट्स की जैसे बाढ़ आ गई हो।

0
248

Ram Gopal Varma reacts to Vidyut Jammwal nude pics : बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने 10 दिसंबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। विद्युत अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही अपनी फिटनेस और शानदार मार्शल आर्ट के लिए भी पहचाने जाते हैं। अभिनेता अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वहीं, अब एक बार फिर विद्युत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ ऐसी फोटोज फैंस के साथ शेयर करदी हैं, जिससे वह एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। इन फोटोज में एक्टर ने हॉटनेस में एक्टर जॉन अब्रहम और रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। इन फोटों को देख फैंस हैरान रह गए हैं और इंस्टा पर ट्वीट्स की जैसे बाढ़ आ गई हो। इसके अलावा एक्टर की फोटो पर सिनेमा जगत के जाने-मानें निर्माता राम गोपाल वर्मा ने भी रियक्ट किया है।

दरअसल, एक्टर विद्युत जामवाल ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न्यूड फोटो शेयर करके  फैंस को हैरान कर दिया है। अपने 42वें जन्मदिन पर अभिनेता ने हिमालय से फोटो शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है।  एक्टर ने लिखा, “हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी – परमात्मा का निवास 14 साल पहले शुरू हुई थी। इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अहम अंग बन गया है।”

ये भी पढ़ें : डांसर शक्ति मोहन की बहन मुक्ति मोहन ने रचाई ‘एनीमल’ एक्टर से शादी..देखें तस्वीरें

विद्युत ने आगे लिखा, “विलासिता और प्रशंसा के जीवन से अलग जंगल में आकर, खुद को एकांत खोजना और “ और यह जानना या महसूस करना कि मैं कौन हूं” मुझे पसंद है। प्रकृति द्वारा प्रदान की गई शांत विलासिता में अपने लिए स्ट्रगल करते हुए। मैं अपने आरामदायक क्षेत्र के बाहर सबसे अधिक आरामदायक हूं और मैं प्रकृति की प्राकृतिक आवृत्ति में ट्यून करता हूं।”

एक्टर ने आगे लिखा, “यहीं पर मैं वह ऊर्जा पैदा करता हूं, जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं, और घर वापस आना चाहता हूं, अपने जीवन में एक नए चैप्टर का अनुभव करने के लिए तैयार हूं –  मैं अब अपने अगले चैप्टर – ‘क्रैक’ के लिए तैयार और एक्साइटेड हूं, जो 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

निर्माता राम गोपाल वर्मा ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि पोस्ट के साथ अभिनेता ने अपनी न्यूड तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिये एक्टर ने अपने एकांतवास की झलक दिखाई है। अब एक्टर के इस पोस्ट पर जाने माने निर्माता राम गोपाल वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए, विद्युत को ‘ग्रीक गॉड’ कह डाला।

राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स पर विद्युत जामवाल द्वारा साझा की गई तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर को ‘ग्रीक गॉड’ कहा और रणबीर कपूर की नवीनतम रिलीज एनिमल का संदर्भ दिया। राम गोपाल वर्मा  ने लिखा, “अरे @विद्युत जामवाल, मुझे लगता है कि यह बिल्कुल सही समय है कि आपने अपने अंदर के जानवर को बाहर निकाला है, आप वास्तव में एक ग्रीक भगवान की तरह दिख रहे हैं, आपको लाखों सलाम।”

फैन्स के रिएक्शन्स

वहीं अभिनेता द्वारा साझा की गई पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया। फैंस एक्टर की इस पोस्ट पर जमकर रियक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “आपने जो पंक्तियाँ लिखी हैं वे बहुत प्रेरणादायक हैं। एक बार फिर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किंग ऑफ कलारी @mevidyutjammwal सर” और एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “जंगल में रहना ही एकलौती ऐसी चीज है जो मनुष्य को उसके मूल से जोड़ती है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।