12 साल बाद राखी सांवत ने कहा मेरा रेप हुआ, अश्लील वीडियो किए जारी…

राखी सांवत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें 12 साल पुराने राज को अबतक छुपाकर रखा था लेकिन अब बोलने की जरूरत है। तनुश्री ने मेरा बार-बार रेप किया।

0
809

मुम्बई: तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर के 10 साल पुराने विवाद में सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम काफी समय से चर्चा में था। खबर है कि तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस भी किया है। इस केस के बाद राखी सावंत मीडिया से रूबरू हुई और कांपती आवाज में अपनी आपबीती सुनाई।

राखी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें 12 साल पुराने राज को अबतक छुपाकर रखा था लेकिन अब बोलने की जरूरत है। तनुश्री ने मेरा बार-बार रेप किया। मैं जानती हूं इस बात से लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे लेकिन ये सच है। राखी सवांत ने मीड‍िया से कहा, “आप लोग सोच रहे होंगे कि एक लड़की किसी लड़की का रेप कैसे कर सकती है? तो मैं बता दूं तनुश्री का सबसे बड़ा सच ये है कि वो लेस्ब‍ियन है। वो अंदर से एक लड़का है। वो मुझे रेव पार्टी में ले जाती थी। वहां नशीले पदार्थ खुद लेती थी।

कई बार स‍िगरेट से तंबाकू निकालकर उसमें कोई हरे रंग की चीज भरती थी। उसने मुझे जबरदस्ती ये सब प‍िलाया। पीने के बाद मेरा हाल ऐसा होता था, जैसे मैं उड़ रही हूं।” राखी ने कहा, “तुनश्री 12 साल पहले मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। मैं नादान थी, सारी बातों से अंजान थी लेकिन आज मैं अपनी आपबीती सुना रही हूं। स‍िर्फ मर्द रेप नहीं करते, एक लड़की भी रेप कर सकती है। बहुत हो गया #MeToo अब #SheToo की बारी है।

राखी ने कहा, “ये सब बताते हुए मेरा द‍िल छलनी हो गया है। मैं ये सब नहीं करना चाहती थी. लेकिन इन सबकी शुरुआत तनुश्री ने की है। वो न्यूज चैनल में जाकर लगातार मुझे बोल रही हैं कि राखी मेरा र‍िप्लेसमेंट कैसे हो सकती है। कोई क्लासी लड़की लेते।””वो क्या कहना चाहती हैं कि मैं लोअर क्लास हूं। ये लंगूर और अंगूर की कहानी है। मैं अंगूर हूं और वो लंगूर हैं। वो इसल‍िए सब कर रही हैं क्योंकि मैं अंगूर हूं और उन्हें वो मिला नहीं।

राखी ने की अश्लील वीडियो शेयर-
राखी सावंत क्या है और लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए वह क्या-क्या कर सकती है। ये सब जानते हैं। अब राखी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर दो वीडियो शेयर की है। जिसमें एक वीडियो में वह अपने प्राइवेट पार्ट्स पर लॉक लगाए हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक अंडरवियर की एड को शेयर किया जिसमें उन्होंने इंडियन गर्ल्स को इसके बारें बताते हुए कहा ये आपके लिए काफी सेफ हैं आप इसका इस्तेमाल करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं