कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिर नाजुक, बार-बार पड़ रहे हैं दौरे

इसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। उसके बाद लगातार उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने राजू के लिए सदेंश ऑडियो के माध्यम से भेजा जिससे डॉक्टर्स ने लगभग 1 घंटे तक राजू को सुनाया।

0
491

नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की हालत एक बार फिर गंभीर हो गई है। बुधवार की देर रात से उन्हें बार-बार दौरे पड़ रहे हैं। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली है। उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया, ”दिमाग में सूजन के चलते पानी मिला है। डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई है।”

राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने बताया कि न्यूरोलॉजी विभाग के स्पेशल डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उन की हेल्थ पर नजर रख रही है। न्यूरो डॉ. आंचल श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनका इलाज किया जा रहा है। कल शाम को 10 इंजेक्शन बाहर से मंगाए गए थे। उसे लगाने के बाद से राजू की तबीयत बिगड़ी है। हालांकि डॉक्टर अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं।

परिवार के लोग और कई रिश्तेदार दिल्ली AIIMS पहुंचे हैं। राजू श्रीवास्तव के लिए दवा के साथ अब दुआओं का भी सहारा लिया जा रहा है। कैलाश खरे के सुझाव पर काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप हो रहा है। गोविंदा के घर पर भी महामृत्युंजय जाप कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सिंह,कन्या,तुला और वृश्चिक राशि वाले कैसे करें जन्माष्टमी की पूजा, 400 साल बाद बन रहे हैं 8 शुभ योग

बता दें राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त यानी बुधवार को ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। उसके बाद लगातार उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने राजू के लिए सदेंश ऑडियो के माध्यम से भेजा जिससे डॉक्टर्स ने लगभग 1 घंटे तक राजू को सुनाया।

इससे उनकी बॉडी में हल्की हलचल देखी गई थी। पिछले दिनों खबर थी कि उन्हें 20 प्रतिशत ही ऑक्सीजन पर रखा गया है साथ ही नली के द्वारा दूध भी दिया जा रहा है। लेकिन एकबार फिर से अस्पताल से राजू के स्वास्थ्य को लेकर चिंताजनक खबरें आ रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं