रजनीकांत की बेटी लेंगी तलाक, फैमिली कोर्ट में लगाई अर्जी

0
367
मुम्बई: रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या बिजनेसमैन पति अश्विन रामकुमार से तलाक लेंगी। उन्होंंने शुक्रवार को यहां के फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई। तलाक की खबर सबसे पहले 17 सितंबर को तब आई थी, जब उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- “मेरी शादी को लेकर चल रही खबरें सही हैं। हम साल भर से अधिक समय से अलग रह रहे हैं और तलाक के मामले पर बातचीत चल रही है। मैं सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।” बता दें कि सौंदर्या और अश्विन का एक बेटा वेद है।
खबर तो ये भी है कि रजनीकांत ने बेटी से बातचीत कर रिश्तों सुधारने की गुजारिश की है लेकिन सौंदर्या इसके लिए इनकार कर चुकी हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्शन से जुड़ी हैं सौंदर्या
  • 20 सितंबर, 1984 को जन्मी सौंदर्या का असली नाम शकु बाई राव गायकवाड़ है।
  • ग्राफिक डिजाइनर होने के साथ-साथ वे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं।
  • 2014 में रिलीज रजनीकांत स्टारर ‘कोचादाइयां’ के जरिए उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा था।
  • उन्होंने 2010 में आई फिल्म ‘गोवा’ को प्रोड्यूस किया। इससे पहले कई फिल्मों से सौंदर्या बतौर ग्राफिक डिजाइनर जुड़ चुकी हैं।

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो

ये भी पढ़े: