5 साल बाद Rahul Mahajan की तीसरी शादी भी टूटने की कगार पर, जानें क्या हुआ आखिर

0
439

बिग बॉस फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan) एक बार फिर सुर्खियो में है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल महाजन और उनकी पत्नी और कजाकिस्तान मॉडल नताल्या इलीना तलाक ले रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक विश्वसनीय सूत्र ने कंफर्म किया है, “शुरुआत से ही दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी को लेकर इश्यू थे।

हालांकि उन्होंने अपनी शादी को जितना पॉसिबल था  खींचा पिछले साल वे अलग हो गए और तलाक के लिए अर्जी दी है।” दोनों ने पिछले साल कागजी कार्रवाई दायर की थी, हालांकि ये क्लियर नहीं हो पाया है कि कपल का तलाक फाइनल हो गया है या यह अभी भी कार्रवाई चल रही है।

वहीं इस खबर का राहुल महाजन ने खड़न किया है। उन्होंने कहा, “मैं अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना चाहता हूं। मैं किसी भी चीज पर कमेंट नहीं करना चाहूंगा। मेरी निजी जिंदगी में क्या हो रहा है, इस पर मैं अपने दोस्तों से भी चर्चा नहीं करता हूं।” हालांकि उन्होंने मेंशन किया, “वैसे, मैं अच्छा कर रहा हूं।”वहीं नताल्या ने भी इस खबर पर कोई कमेंट नहीं किया है।

राहुल महाजन ने अबतक कितनी की शादी
बता दें कि नताल्या राहुल की तीसरी पत्नी है। इससे पहले उनकी शादी 2006-2008 तक श्वेता सिंह से हुई थी। बाद में राहल ने डिंपी गांगुली से शादी की थी। डिंपी और राहुल की मुलाकात मैटरिमोनियल रियलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ में हुई थी।

डिंपी और राहुल ने 2010 में शादी की थी लेकिन दोनों की शादी में काफी अनवन रही और फाइनली ये जोड़ा 2015 में अलग हो गए थे। इसके बाद राहुल ने एक बार फिर कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या से शादी रचाई लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उनकी तीसरी शादी भी टूट गई है। बताते चले कि राहुल महाजन कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के कई सीज़न में दिखाई दिए हैं और आखिरी बार उन्हें नताल्या के साथ स्मार्ट जोड़ी में देखा गया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।