Video ‘जो तेरे इश्क में बहका पहले से ही उसे क्या बहकाना जालिमा’

0
462

मुम्बई: फिल्म ‘रईस’ का लैला मैं लैला के बाद दूसरा गाना ‘ओ जालिमा’ रिलीज हो गया है। फिल्म का ये गाना शाहरुख खान और माहिरा खान पर फिल्माया गया है। गाने के बोल और इसका फिल्माकंन आपको रोमांटिक मूड में ले जाएंगे। जालिमा गीत को अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने गाया है। इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।

आपको बता दें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी ‘रईस’ फिल्म में शाहरुख खान रईस की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। ‘तू शमा है तो याद रखना, मैं भी हूं परवाना’, तो वहीं एक दूसरे वीडियो के बोल कुछ इस तरह हैं ‘जो तेरे इश्क में बहका पहले से ही उसे क्या बहकाना जालिमा’।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में जाएंगे। टेलीविजन चैनल ‘कलर्स’ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि शाहरुख और सलमान एक बार फिर 20 जनवरी को ‘बिग बॉस-10’ के सेमीफाइनल एपिसोड में साथ नजर आएंगे। शाहरुख की आगामी फिल्म ‘रईस’ गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में शाहरुख को ‘रईस’ का किरदार निभाते देखा जाएगा।