बीच में रुकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग…हादसे का शिकार हुए अल्लू अर्जुन

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) में व्यस्त हैं। 'पुष्पा' की सफलता के बाद मेकर्स फैंस के लिए ‘पुष्पा 2’ जल्द लेकर आने वाले हैं। कुछ महीनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि मेकर्स जल्द ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ साल 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे।

0
358

Allu Arjun injured on the sets pushpa 2 :साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) में व्यस्त हैं। ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद मेकर्स फैंस के लिए ‘पुष्पा 2’ जल्द लेकर आने वाले हैं। कुछ महीनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि मेकर्स जल्द ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ साल 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे।

लेकिन इस सब के बीच फैंस को एक ऐसा खबर सामने आई है जिससे फैंस को एक बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, खबरों की माने तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है।

शूट में एक्टर को लगी चोट

दरअसल, लंबे समय से एक्टर अल्लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन हाल ही में खबर सामने आई है कि ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग को रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अल्लू अर्जुन शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई हैं।

ये हादसा उस दौरान हुआ जब अल्लू अर्जुन एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। रिपोर्ट की माने तो, शूटिंग के दौरान एक्टर की पीठ में चोट आई है। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा है। इस खबर के सामने आते ही फैंस उदास हो गए और एक्टर के स्वास्थ को लेकर दुआ मांग रहे हैं। फिलहाल आपको हता दें कि अभी तक शूटिंग को रोकने की खबर, मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

कब शूरू होगी शूटिंग

फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग पोस्टपोन खबर सामने आने के बाद फैंस कुछ निराश हो गए हैं। डॉक्टर ने एक्टर को कुछ दिन आराम करने के सलाह दी है। खबरों के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग दोबारा दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘एनीमल’ ने उड़ाया गर्दा,’सैम बहादुर’ भी नहीं पीछे..जानिए क्या रहा दो दिन का कलेक्शन

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।