पूनम पांडे को मुम्बई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या वजह?

1980

मुम्बई: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपने बयानों और बोल्ड फोटोज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इसबार पूनम पांडे लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के कारण गिरफ्तार हो गई हैं इस कारण वह जमकर सोशल मीडिया और खबरों में छाई हुई हैं। पूनम पांडे को मुंबई के मरीन ड्राइव में उनके एक दोस्त के साथ BMW कार में पकड़ा गया है। दोनों को लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मृत्युंजय हीरेमठ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, पूनम पांडे (29) और सैम अहमद बॉम्बे (46) के खिलाफ नेशनल डिजास्टर एक्ट के अंतरगत IPC की धारा 269 और 188 के तहत मुकदमा दायर किया गया है।

बता दें कि धारा 269 के तहत किसी शख्स पर बीमारी और इन्फेक्शन को अपनी गैर जिम्मेदारी की वजह से फैलाने और दूसरे की जान को खतरे में डालने का आरोप लगता है। जबकि धारा 189 के तहत शख्स पर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ना करने का आरोप लगता है और आरोपित शख्स पर कार्यवाही की जाती है।

गौरतलब है कि पूनम पांडे सबसे पहले साल 2011 में वर्ल्डकप के दौरान खूब सुर्खियों में आयी थी जब उन्होंने अपने न्यूड होने पर बयान दिया था। अक्सर पूनम पांडे अपने सोशल अकाउंट पर खूब न्यूड फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।