बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर के घर पहुंचते ही पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें वजह

430

मुम्बई: कलर्स के पॉपुलर टीवी शो बिगबॉस 10 के विजेता बने मनवीर गुर्जर जीत के बाद काफी चर्चा में है। शो के अंदर उनके अफेयर दर्शकों का मनोरंजन करते थे। तो अब शो के बाहर आकर उनकी शादी का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच खबर मिली है कि उनपर पुलिस केस भी हो गया। ऐसे में मनवीर जीत की खुशी भी ठीक से नहीं बना पाए।

दरअसल, मुंबई से बिग बॉस का खिताब जीतकर जब मनवीर दिल्ली आए तो उनके स्वागत का खास इंतजाम किया गया था। जीत की खुशी में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 1000 गाड़ियां पहुंची थी, जिसकी वजह से काफी देर तक सड़क जाम रहा और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

मनवीर के स्वागत के लिए प्रशासन से जितनी गाड़ियों की परमिशन ली गई थी, उससे ज्यादा गाड़ियां जश्न में पहुंचीं। इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि मनवीर का काफिला जब नोएडा के सेक्टर 46 में पहुंचा तब मनवीर के समर्थकों ने जमकर उपद्रव भी किया, जिसको लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। साथ ही दो गाड़ियों को भी पुलिस ने सीज किया था। मनवीर के खिलाफ 341 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Some Special Moments Lovely day Love you all ❤️️ #manveergurjar

A video posted by Manveer Gurjar (@manveergurjarr) on