मुम्बई: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर तैयार फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस फिल्म को आगामी चुनावों के लिए जितना अहम माना जा रहा था अब इसका ट्रेलर देखकर अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया है। इतने प्रभावशाली व्यक्ति की बायोपिक को यूं डायरेक्ट करना उसका प्रभाव भी दर्शकों को पड़ता नजर नहीं आ रहा।
PM मोदी के जीवन पर आधारित इस ट्रेलर के कई मीम्स सोशल मीडिया #pmmoditrailer हैशटैग के साथ खूब वायरल हो रहे हैं। फिल्म के ‘हम हिंदुस्तान नहीं बन पाए’, ‘मां मैं सन्यासी बनना चाहता हूं’ और हाथ काट दूंगा जैसे डायलॉग का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म की क्रेडिट लाइन में गीतकार के तौर पर अपना देखकर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा- ‘मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं। मैंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है।’
Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) 22 March 2019
क्यों बनी प्रभावशाली फिल्म कॉमिक फिल्म
फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। ओमंग वहीं डायरेक्टर हैं जिन्होंने मैरीकॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। पीएम मोदी के फिल्म के निर्देशन को लेकर ओमंग की डायरेक्शन टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उनकी फिल्म दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ने में कैसे कामयाब नहीं हुई।
After watching the movie
Modi:- bapre ye sub mai kab kiya… #pmmoditrailer #moditrailer#VivekOberoi #PMNarendraModiTrailer.— Prasad (@Prasad92Patil) March 22, 2019
@narendramodi #PMModiTrailer can we see modi’s mother standing on ATM lines during demonetization.. and modi traveling to foreign country with tears ,should be an emotional emotional moment in the movie..
— Chaiwala Deepak (@deepak_Das01) 21 March 2019
@narendramodi sir what’s your reaction when you see this? Advise: don’t laugh please.. #PMModiTrailer pic.twitter.com/2dVIhNxqO5
— Chaiwala Deepak (@deepak_Das01) 21 March 2019
इसके अलावा विवेक ओबेरॉय का पीएम मोदी का किरदार निभाने के लिए चुनना। जोकि दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस मूवी के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा लेकिन फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह एक नाटकीय और कॉमिक बायोपिक लग रही है। बता दें पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन अब ये 5 अप्रैल को रिलीज होगी।
देखें ट्रेलर:
ये भी पढ़ें:
माखनलाल विश्वविद्यालय पर गहराए सकंट के बादल, बंद होंगे कई बड़े कैंपस
Kalank का ‘फर्स्ट क्लास’ गाना हुआ रिलीज, वरूण और कियारा की जोड़ी है लाजवाब, देखिए Video
9 करोड़ से ज्यादा में बिका ये कबूतर, खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे आप, देखें Video
आतंकवाद… एक अमरबेल
जानिए क्यों नवाब की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में हर किसी से ले रही हैं पंगा?
लोकसभा चुनाव हुआ दिलचस्प, BJP में शामिल हुआ ये क्रिकेटर, जानिए कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं