Photograph Trailer: दो अनजान लोगों की अनोखी प्रेम कहानी, जरूर देखें एक बार ट्रेलर

8554

मुम्बई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘फोटोग्राफ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ दिन पहले इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। पहली बार नवाज और सान्या एक साथ काम कर रहे हैं, फिल्म की कहानी में लव स्टोरी पर टिकी है। जिसको दर्शानें के लिए कई पहलू जोड़े गए हैं।

ट्रेलर में फिल्म फोटोग्राफ की कहानी संघर्षरत रोडसाइड फोटोग्राफर की। जो अपनी दादी के प्रेशर में जो उसकी शादी कराना चाहती है। इसलिए वह एक शर्मीली अजनबी लड़की को अपनी मंगेतर के रूप में पेश आने के लिए मना लेता है।इस सफर में जाने-अनजाने में इस जोड़ी के बीच कनेक्शन बन जाता है। फिल्म दर्शकों को कितनी पंसद आएगी इसका फैलसा तो 15 मार्च को रिलीजिंग के समय होगा।

आपको बता दें, सान्या मल्होत्रा अपने फिल्मी करियर में सुपरहिट फिल्में दे रही हैं। इससे पहले ‘दंबग’ और फिर ‘बधाई हो।’ दर्शकों को उम्मीद होगी कि अब उनकी ये फिल्म भी खूब पसंद की जाए। वहीं नवाज की दमदार एक्टिंग से आप वाकिफ ही हैं।

बताते चले ‘फोटोग्राफ को इससे पहले सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और साथ ही प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक बर्लिन फिल्म फेस्टिवल भी दिखाई गई थी। यहां फिल्म को खूब पसंद किया गया था। इसका निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:
इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी, भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान देगा जवाब
भारत के ‘एक्शन’ से डरा पाकिस्तान, लगाई मदद की गुहार
बड़ा खुलासा: भारतीय गैस कंपनी ने लीक किए 58 लाख ग्राहकों के आधार नम्बर
एयर शो से पहले बड़ा हादसा, अभ्यास कर रहे दो सूर्यकिरण विमान आपस में टकराए
पंजाबी सॉन्ग ‘तू लौंग में इलाची’ पर कृति सैनन और कार्तिक आर्यन का देखें देसी डांस, Video
विडम्बनाओं में घिरी भारतीय शिक्षा प्रणाली
डार्क सर्कल दूर करने के 7 आसान और घरेलू उपाय

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं