फिल्लौरी ट्रेलर रिलीज: भूत बनकर दिल चुरा ले जाएंगी अनुष्का

0
454

मुम्बई: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सूरज शर्मा मांगलिक है इसलिए उसे पेड़ से शादी करनी होगी। पेड़ से शादी के बाद अचानक अनुष्का शर्मा भूत बनकर उसके सामने आती है और यही से फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है।

इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। दोनों फिल्म में एक दूसरे के साथ रोमांस करते भी नजर आएंगे। बता दें यह फॉक्स स्टार स्टूडियोज और क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म है। अंशई लाल द्वारा निर्देशित और अन्विता दत्त द्वारा लिखित फिल्म की शूटिंग पिछले साल की शुरुआत में बैसाखी पर शुरू हुई थी और यह जून में पूरी हुई। यह बतौर निर्देशक अंशई की पहली फिल्म है।