Watch: रूह को छू लेगा ‘फिलौरी’ का ये रोमांटिक गाना

0
858

मुम्बई: अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिलौरी’ के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी थी और गुरुवार को इस फिल्‍म का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह एक सूफी रोमांटिक गाना है। इस गाने को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है। जबकि गाने को आवाज रोमी, विवेक और हरिहरन ने मिलकर दी है। गाने के बोल अन्विता दत्त ने लिखे हैं।

गाने में दिखाया गया है कि किस तरह आंखों से शुरू हुआ ये प्यार दोस्ती तक पहुंचता है और फिर मुकाम पर आता है। इस गाने में दिलजीत दोसांझ और अनुष्‍का शर्मा के बीच धीरे-धीरे पनपते प्‍यार को साफ देखा जा सकता है।

इस फिल्म में अनुष्का एक भूत के किरदार में नजर आएंगी और इस ट्रेलर के बाद से ही उनका किरदार काफी चर्चा में है। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन पीरजादा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। ‘फिलौरी’ 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)