परिणीति चोपड़ा के साथ बाथटब में हुआ हादसा, सिर पर आई गहरी चोट

718

मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on The Train)’ का पहला लुक रिलीज हो चुका है। पहले लुक में एक्ट्रेस बाथ टब में नजर आ रही हैं। उनके सिर पर चोट लगी है और शरीर पर खून के निशान भी हैं।

फिल्म के पहले लुक को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए परिणीति (Parineeti Chopra) ने लिखा, ‘ऐसा कुछ जो मैंने पहले कभी नहीं किया। ये मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक है।’ ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रिमेक को रिभू दासगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं।

ये फिल्म हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली ब्लंट की फिल्म का हिंदी रिमेक है। ये फिल्म साल 2015 की बेस्ट सेलर बुक, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ पर बनी थी। इससे पहले परिणीति की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं