परेश रावल ने नेपोटिज्म पर किया कमेंट, कहा ‘मेरे बच्चे रणबीर, आलिया जैसे…’ पढ़ें पूरी खबर

Paresh Rawal On Nepotism : बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) अपनी आगामी फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही एक्टर परेश रावल ने एक साक्षात्कार में नेपोटिज्म को लेकर कमेंट किया है। जिसकी चर्चा बी-टाउन में जमकर हो रही है।

414

Paresh Rawal On Nepotism: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) अपनी आगामी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म अक्षय कुमार, परेश रावल के साथ-साथ सुनील शेट्टी भी नजर आने वाले हैं। फिलहाल, फिल्म के रिलीज से पहले ही एक्टर परेश रावल ने एक साक्षात्कार में नेपोटिज्म को लेकर कमेंट किया है। जिसकी चर्चा बी-टाउन में जमकर हो रही है। साक्षात्कार के दौरान परेश रावल ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर भी एक बयान दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें : कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने किया ‘मीका दी वोटी’ से शादी, सलमान खान ने दिया आशीर्वाद

नेपोटिज्म पर दिया बयान

एक्टर परेश रावल इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर खास सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल,  परेश रावल ने अपने एक साक्षात्कार में बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। इस दौरान परेश रावल ने नेपोटिज्म को बेकार और बकवास बताया है।

एक्टर ने कहा कि ‘अगर मेरा बेटा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जितना टैलेंटेड होता तो, मैं भी उसपर अपना सारा पैसा लगा देता। क्यों न लगाऊं’  एक्टर ने कहा कि, अगर डॉक्टर का बेटा, डॉक्टर नहीं बनेगा तो क्या, नाई बनेगा? जो लोग नेपोटिज्म को लेकर बोलते है उनसे पूछना चाहिए की खानदान की विरासत को खुशी से स्वीकार क्यों करते हैं, पड़ोसी को दे देना चाहिए। परेश रावल के इस इंटरव्यू के बाद बी-टाउन में नेपोटिज्म पर नई बहस शुरू हो गई है।

बॉलीवुड में कदम रख चुके है परेश रावल के बेटे

आपको बता दें कि एक्टर परेश रावल के दो बेटे है। अनिरुद्ध और आदित्य रावल है। दोनों बेटे एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। अनिरुद्ध रावल ने फिल्म ‘सुल्तान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, तो वहीं आदित्य रावल ने 2020 में रिलीज हुई ‘बमफाड़’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था।

ये भी पढ़ें : मेकर्स ने अमेज़न प्राइम पर जारी किए फिल्म ‘कांतारा’ के 3 बेहद डरावने सीन…आप भी देखें

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।