Panchayat season 3: ‘मिर्जापुर’ वाला मजा देती है पंचायत 3, देखने से पहले पढ़ें पूरा रिव्यू

वेब सीरीज ‘पंचायत’ सीजन-3 की कहानी बहुत तेज रफ्तार से आगे नहीं बढ़ती है, लेकिन जिंदगी से जुड़े अहम मुद्दों और बातों को आसानी से कह और समझा जाती है,

410

वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat season 3) का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। सीजन 1 और 2 में ‘सचिव जी’ का किरदार सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया था। अगर कहानी की बात करें तो पंचायत के जहां पहले चार एपिसोड उदासी से भरे पड़े हैं और इंसान की जिंदगी की कई मजबूरियों और रंग को दिखाते हैं, वहीं पांचवें एपिसोड से प्रधानजी और उनकी टीम का ड्रामा शुरू हो जाता है और वो सब बातें नजर आने लगती हैं जो पंचायत के फैन्स चाहते हैं।

बेशक कहानी थोड़ी स्लो चलती है, लेकिन वेब सीरीज का आखिरी और आठवां एपिसोड सारी कमियों को पूरा कर जाता है। सीधी सादी पंचायत अंत आते-आते मिर्जापुर में तब्दील हो जाती है। पंचायत सीजन 3 कुल मिलाकर ऐसी वेब सीरीज है जिसमें कुछ बड़ा ढूंढने की जरूरत नहीं है।

सीजन-3 की कहानी बहुत तेज रफ्तार से आगे नहीं बढ़ती है, लेकिन जिंदगी से जुड़े अहम मुद्दों और बातों को आसानी से कह और समझा जाती है, जिनसे आज की भाग दौड़ की जिंदगी में हम अछूते रह जाते हैं। आपको बता दें करीब 35 से 40 मिनट के ये 8 एपिसोड हैं। अगर आप स्टार में रेटिंग जानना चाहते हैं तो 3 स्टार काफी है।

ये भी पढ़ें: All Eyes on Rafah की स्टोरी क्यों लगा रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स? जानें आसान भाषा में सबकुछ

पंचायत 3 के स्टारकास्ट
पंचायत 3′  सीरीज चंदन कुमार द्वारा लिखी गई है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। वहीं द वायरल फीवर द्वारा इस सीरीज को बनाया गया है। सीरीज में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका जैसे कलाकार अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

राइटिंग और डायरेक्शन
इस वेब सीरीज की बड़ी खासियत इसकी राइटिंग और डायरेक्शन है। कहीं ये खींची हुई नहीं लगती, कहीं ये ओवर द टॉप नहीं लगती, सिंपल सी चीजों को सिंपल तरीके से लिखा और पेश किया गया है। कहीं पर भी आपको डायरेक्टर की पकड़ ढीली नजर नहीं आती। बस कहानी में थोड़ा कम दम दिखा है। एक्टिंग भी कमाल है।

कहां देखें-
‘पंचायत सीजन 3’ को प्राइम वीडियो पर देखने के लिए आप ये सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं। प्राइम पर एक महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान आप 299 रुपये में ले सकते हैं। वहीं 3 महीने के प्लान के लिए 599 रुपये पे करने होंगे। जबकि एक साल के लिए 1499 रुपये में  सब्सक्रिप्शन प्लान लिया जा सकता है। वहीं एनुअल प्राइम Lite का सब्सक्रिप्शन प्लान 799 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि एक साल का प्राइम शॉपिंग एडिशन प्लान 399 रुपये में लिया जा सकता है।


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।