मुम्बई: पुलवामा आतंकी हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। मनसे, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई (FWICE) के बाद अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी घोषणा कर दी है कि कोई भी अगर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है तो उसके खिलाफ AICWA सख्त कदम उठाएगा।
ये ही नहीं, वेस्टर्न सिने इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार अशोक पंडित ने कहा कि सिद्धू को अपने बयान के लिए सेना से माफी मांगनी चाहिए। पुलवामा हमले पर सिद्धू ने कहा था कि चंद लोगों की वजह से पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
यूट्यूब से हटे पाक गायकों के गाने-
राहत फतेह अली खान के सिंगल सॉन्ग को टी- सीरीज ने हटा लिया है। वहीं अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि सलमान ने ‘भारत’ और ‘नोटबुक’ सहित अपनी आगामी फिल्मों से आतिफ असलम की आवाज़ को बदलने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार अरमान मलिक उनको रिप्लेस कर सकते हैं।
आपको बता दें, पाक कलाकारों को पर सबसे पहले बैन उरी हमलों के दौरान लगा था। जिसमें माहिरा खान, फवाद खान जैसे एक्टर्स के फिल्मों में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसपर पाक कलाकारों ने विरोध किया। वहीं पाकिस्तानी गायकों ने हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज देना जारी रखा था। लेकिन आज FWICE के फैसले के बाद ये पूरी खत्म हो गया है।
All India Cine Workers Association announce a total ban on Pakistani actors and artists working in the film industry. #PulwamaAttack pic.twitter.com/QpSMUg9r8b
— ANI (@ANI) February 18, 2019
गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने कराची का अपना एक प्रोग्राम रद्द कर दिया था। जिसपर कार्यक्रम के आयोजकों ने दोनों की खूब आलोचना की।
कलाकारों की शहीद परिवारों की मदद
अमिताभ बच्चन ने पुलवामा अटैक में हर एक शहीद के परिवार वालों के लिए रुपए 5 लाख का दान दिया। अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय के ‘भारत के वीर’ के लिए 5 करोड़ रुपए दान में दिए, यह एक पहल है जो शहीदों के परिवारों के लिए धन इकट्ठा करता है। अन्य बॉलीवुड सेलेब्स जैसे कि कृति सेनन और कैलाश खेर ने भी ट्वीट कर अपने फैंस को इस मुश्किल घड़ी में शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद करने के लिए कहा। इसके अलावा सलमान खान भी आगे आए। वहीं अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल के निर्माताओं ने भी शहीद परिवारों को 50 लाख रूपये तक मदद करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें:
विडम्बनाओं में घिरी भारतीय शिक्षा प्रणाली
डार्क सर्कल दूर करने के 7 आसान और घरेलू उपाय
#PulwamaAttack का मास्टरमाइंड गाजी को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट, देखें Video
जानिए क्यों Google पाकिस्तान को ‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’ बता रहा है?
सऊदी के प्रिंस को खुश करने में यूं जुटा पाकिस्तान, इमरान खान बने ड्राइवर, देखें तस्वीरें
पाक के विदेश मंत्री ने कहा- शक था कि चुनाव के पहले भारत में हो सकता है ऐसा कुछ, देखें Video
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं