Hot news-पाकिस्तान में बैन हो सकता है सलमान खान का शो ‘BIGG BOSS-10

0
416

नई दिल्ली: सितम्बर 18 को उरी में ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 19 सैनिकों मारे जाने के बाद पाकिस्तान के कलाकारों को ‘पाकिस्तान वापस चले जाना चाहिए’ के सुर तेज हुए थे। उरी हमले की कार्रवाई में भारत की तरफ से पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से पाकिस्तान ने भी भारत के कला और कलाकारों पर अब इस तरह की सख्ती की है।

इसके बाद बढ़ते तनाव में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर असोसिएशन (IMPPA) की तरफ से पाकिस्तानी कलाकारों और टेकनीशियन्स को बॉलीवुड में काम करने पर प्रतिबंध लगाने के फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी यह घोषणा जारी कर दी है कि बिना पूर्व सूचना के भारतीय कंटेंट के टेलिकास्ट के लाइसेंस को निलंबित कर दिया जाएगा।

इससे पहले, पाकिस्तानी चैनल्स ने 24 घंटे के टेलिकास्ट स्लॉट के दौरान छह प्रतिशत कंटेंट को ऑन एयर करने की अनुमति दी थी लेकिन अब टेलीविजन चैनल, एफएम रेडियो स्टेशनों और केबल ऑपरेटर्स भारतीय कंटेंट के टेलिकास्ट को कड़ाई से रोकने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही वो नई नीति का पालन करने के लिए कह रहे हैं। जिससे तहत ऐसा सलमान ख़ान की बहु प्रतीक्षित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ का टेलिकास्ट पाकिस्तान में नहीं हो सकता है।

फिलहाल इस तरह की कभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन भारत-पाक की खिचतान को देखते हुए ऐसा समझा जा रहा है।