जमशेद की मौत पर सदमें में पाकिस्तानी कलाकार

375

इस्लामाबाद: लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेता फर्क-ए-आलम और मॉडल से अभिनेत्री बनी उर्वा होकेन जैसी कुछ हस्तियों ने बुधवार को विमान हादसे में मारे गए लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामिक उपदेशक बने जुनैद जमशेद के निधन पर शोक व्यक्त किया।

खबर पख्तूनख्वा प्रांत में चित्राल से इस्लामाबाद जाते समय पीआईए का विमान पीके-661 हवेलियां स्थित पाकिस्तान आयुद्ध फैक्टरी के पास सद्धा बटोलनी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। माना जा रहा है कि इसमें उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे।

हादसे से सदमे में, मित्र-अभिनेता फर्क-ए-आलम ने ट्विटर पेज पर लिखा, “डियर जुनैद हमारे साथ काफी अच्छी यादें हैं। आपकी अंतिम यात्रा के लिए प्रार्थना।”वहीं अभिनेत्री उर्वा ने लिखा, “जुनैद जमशेद और और विमान पर मौजूद सभी लोगों की आत्मा को शांति मिले। इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजिउन।”

अभिनेता हमजा अली अब्बासी ने ट्वीट किया, “जुनैद भाई आपको याद करेंगे।” उल्लेखनीय है कि 1963 को जन्मे जुनैद ने रिकॉर्डिग कलाकार, टेलीविजन व्यक्तित्व, फैशन डिजाइनर और गायक-गीतकार सहित कई काम किए।