पहलाज निहलानी की फिल्म जूली 2 का बेहद बोल्ड ट्रेलर रिलीज, देखिए Video

ट्रेलर अपने बोल्ड सीन और कहानी के चलते पहले से ही सुर्खियों में थी लेकिन ट्रेलर की शुरूआत में पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी का नाम देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स आग बबूला हो उठे।

0
443

मुम्बई: अभिनेत्री नेहा धूपिया की फिल्म ‘जूली’ के सीक्वल ‘जूली 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में साउथ इंडियन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी का बेहद बोल्ड लुक दिखाया गया है। इस फिल्म के अबतक जारी हुए टीजर और पोस्टर ने लोगों को गर्म नहीं किया होगा जितना इसके ट्रेलर देखने के बाद गर्म हो उठे।

दरअसल ट्रेलर अपने बोल्ड सीन और कहानी के चलते पहले से ही सुर्खियों में थी लेकिन ट्रेलर की शुरूआत में पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी का नाम देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स आग बबूला हो उठे। यूजर्स का कहना है जो दूसरों की फिल्मों की काट छा़ंट करता था आज उसने अपनी आंखे बंद की है या खोली। वहीं एक यूजर्स ने लिखा जूली-2 को पहलाज निहलानी यह कहकर सही ठहराएंगे ”पाप देखने वालों की आंखों में होता है।’

बता दें  साउथ इंडियन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म जूली 2 के जरिए डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस प्रकार एक लड़की सेलेब्रिटी बनती है। इसके बाद उस सेलेब्रिटी को मारने के खिलाफ कुछ लोग साजिश करते हैं। साजिश में वे कामयाब होते या नहीं इसे देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रूख करना पड़ेगा।

‘जूली 2’ को दीपक शिवदसानी ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले राय लक्ष्मी सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘अकीरा’ में नजर आ चुकी हैं। ये उनकी दूसरी हिन्दी फिल्म है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। 2004 में आयी ‘जूली’ इरोटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें नेहा के साथ संजय कपूर अहम भूमिका में थे।

_97658106_julie