Video: रोंगटे खड़े करने वाला है ‘प से प्यार फ से फरार’ का ट्रेलर

0
2371

मुम्बई: बॉलीवुड में सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों का चल इन दिनों खूब बढ़ रहा है। इसी सिलसिले में अब ‘प से प्यार फ से फरार’ (P se Pyaar F se Farraar ) का ट्रेलर रिलीज हुआ। समाज में फैले जातिवाद भेदभाव पर प्रकाश डालती है फिल्म। फिल्म में ऑनर किलिंग को भी मुद्दा बनाया गया।

फिल्म में कुमुद मिश्रा, जिमी शेरगिल, संजय मिश्रा, गिरीश कुलकर्णी, ज़ाकिर हुसैन, सीमा आज़मी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।यह फिल्म मनोज तिवारी ने डायरेक्ट की है। फिल्म 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।

ट्रेलर में जिमी शेरगिल, भावेश कुमार और संजय मिश्रा की दमदार एक्टिंग नजर आ रही है वहीं दो प्यार करने वालों के लिए इस समाज का रवैया आपका दिल पिघला देने के लिए काफी है। फिल्म में शानदार संवाद भी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..