मुम्बई: पूरे देश से 600 से ज्यादा थियेटर आर्टिस्ट यानी रंगकर्मियों ने लोगों से बीजेपी को लोकसभा चुनावों में वोट ना करने की अपील की है। उन्होंने एक सयुक्त बयान जारी किया है। जिसपर साइन करने वालों में अमोल पालेकर, अनुराग कश्यप, डॉली ठाकोर, लिलेट दुबे, नसीरुद्दीन शाह, अभिषेक मजूमदार, अनामिका हक्सर, नवराज जौहर, एमके रैना, महेश दत्तानी, कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, मानव कौल और संजना आदि शामिल हैं।
जारी किए गए बयान के अनुसार, ”आज’, ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ खतरे में है। आज संगीत, नृत्य, हंसी खतरे में हैं। आज हमारा संविधान खतरे में है, जिस संस्थान में बहस न हो, तर्क न हो और असहमति न हो, उसका दम घुट जाता है।’बयान के अनुसार, ‘हमारी अपील है कि घृणा, नफरत के खिलाफ वोट दें। भाजपा और इसकी रैलियों के खिलाफ वोट दें। धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र और समावेशी भारत के लिए वोट दें… समझदारी से वोट दें।’
इस संयुक्त बयान मे कहा गया- ‘2019 का लोकसभा चुनाव आजाद भारत के इतिहास में सबसे मुश्किल चुनावों में से हैं। बीजेपी कई वादों के साथ सत्ता में आई, लेकिन हिंदुत्व के गुंडों को इस सरकार ने जन्म दिया। मौजूदा सरकार हिंसा और नफरत की सरकार है। जिस व्यक्ति को पांच साल पहले राष्ट्र के उद्धारकर्ता के रूप में चित्रित किया गया था, उसने अपनी नीतियों के माध्यम से लाखों लोगों की आजीविका को नष्ट कर दिया है।’
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने फिर लांघी भाषा की मर्यादा, अब बोले-आडवानी को लात मारकर उतारा
अमेजन के संस्थापक का ही नहीं, दुनिया की इन 10 हस्तियों के भी हुए सबसे महंगे तलाक
बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास, 80.73% छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
UPSC Civil Services Result जारी, ये हैं 2018 की टॉपर लिस्ट
आज से खरीद सकते हैं Redmi Note 7-Note 7 Pro, कीमत 9,999 रुपये से शुरू
सैमसंग Galaxy A20 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स में क्या है खास
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं