Oscar 2024 Winners: ओपेनहाइमर ने जीते 7 ऑस्कर, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
240

Oscar 2024 Winners List: लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आज (11 मार्च को) 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान हो गया है। सेरेमनी में ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए। ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी के अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

फिल्म कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर बने। इसी फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। ये उनके करियर का पहला ऑस्कर है।

जानिए किस-किस को मिला ऑस्कर
1. द होल्डओवेर्स के लिए डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनी हैं। वॉर इज ओवर बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म रही। अमेरिकन फिक्शन को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर दिया गया है।

2.फिल्म बार्बी को केवल एक ऑस्कर मिला। इसके गाने व्हाट वाज आई मेड फॉर? के लिए बिली एलिश और फिनीस ओ’कोनेल ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता है। फिल्म को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे।

3.फिल्म पुअर थिंग्स ने चार कैटेगरी में ऑस्कर जीते। फिल्म की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। ये एमा का दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने 2016 में फिल्म ला ला लैंड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता था।

4. बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा पुअर थिंग्स को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला।

ये भी पढ़ें: Rakhi के पति Adil Durrani ने रचाई दूसरी शादी, नई दुल्हनिया का है बिगबॉस से पुराना नाता?

क्या है ऑस्कर का इतिहास
ऑस्कर अवॉर्ड का आगाज साल 1927 में हुआ था और 1929 में पहली बार अवॉर्ड का वितरण शुरू किया गया। करीब 96 सालों के इतिहास में हिंदी सिनेमा की फिल्में भी इस पुरस्कार को लेकर चर्चा में रहा है। एकडेमी अवॉर्ड में भारतीय फिल्मों की एंट्री पहली बार साल 1957 में हुई। ऑस्कर अवॉर्ड के इतिहास में भारतीय फिल्मों का इतिहास भी काफी गहरा है। हालांकि उनमें से कोई भी फिल्म इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को बेस्ट फिल्म के तौर पर जीतने में नाकाम रही हैं।

ऑस्कर 2024 की पूरी लिस्ट
बेस्ट डायरेक्टरः ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन
बेस्ट पिक्चरः ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट एक्ट्रेसः एम्मा स्टोन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः रोबर्ट डाउनी जूनियर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः डा-वाइन जॉय रैंडॉल्फ, द होल्डेवर्स
बेस्टर एक्टरः ‘ओपेनहाइमर’ के लिए किलियन मर्फी

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्गः व्हाट वॉज आई मैड फोर? ‘बार्बी’
बेस्ट ऑरिजनल स्कोरः लुडविग गोरनसन, ‘ओपेनहाइमर’

बेस्ट सिनेमैटोग्राफीः होयटे वैन होयटेमा, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मः वेस एंडरन एंड स्टीवन रेल्स को ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्मः ’20 डेज इ मारिउपोल’

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मः द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट फिल्म एडिटिंगः ओपेनहाइमर
बेस्ट विजुअल इफेक्टः गोडजिला माइनस वन
बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्मः द जोन ऑफ इंटरेस्ट, ब्रिटेन मूवी, डायरेक्टर जोनाथन ग्लेजर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनः होली वैडिंग्टन, पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनः जेम्स प्राइस और शोना हीथ, सुज्सा मिहालेक, पुअर थिंग्स
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलः नाडिया स्टेसी, मार्क कुलियर और जोश वास्टेन, पुअर थिंग्स

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्लेः अमेरिकन फिक्शन, कोर्ड जेफरसन
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्लेः एनामी ऑफ ए फॉल
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्मः द बॉय एंड दा हीरोन

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।