Bigg Boss 17 highlights : सलमान ने किया विक्की और सना का खुलासा, एक और न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 17 में एक और न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो रिलीज कर दिए गए हैं। सलमान खान विक्की जैन, सना रईस खान और मुनव्वर फारुकी की फटकार लगाते नजर आएंगे।

453

Bigg Boss 17 new wild card : बिग बॉस 17 में एक और न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो रिलीज कर दिए गए हैं। शो के सेट से ओरी (ओरहान अवात्रामणि) का वीडियो सामने आया है। हॉस्ट सलमान खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ओरी का स्टेज पर स्वागत किया और साथ ही घरवालों से भी मिलवाया। ओरी लगभग 6 से 7 बड़े-बड़े सूटकेस लेकर बिग बॉस के घर पहुंचे। इतना समान देखकर सलमान खान भी हैरान हो गए।

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने ओरी से कहा कि आप वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं, लेकिन इतना समान देखकर ऐसा लग रहा है कि आप तो वहां बसने जा रहे हैं। ओरी के साथ मजाक करते हुए सलमान ने आगे कहा कि हम कंटेस्टेंट्स को शो में सम्मान के साथ भेजते हैं, लेकिन आप तो समान के साथ जा रहे हैं।

विक्की जैन, सना रईस का होगा खुलासा

वहीं वीडियों में आप देखेंगे कि सलमान खान विक्की जैन, सना रईस खान और मुनव्वर फारुकी की फटकार लगाते नजर आएंगे। सलमान खान इशारा करते हुए अंकिता लोखंडे के सामने विक्की जैन और सना रईस का खुलासा करते हुए बताएंगे कि घर में वो एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे थे। इतना सुनते ही एक्ट्रेस के होश उड़ गए।

कौन होगा एलिमिनेट ?

बिग बॉस 17 में इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हुए हैं। इनमें अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, जिगना वोरा, तहलका (सनी आर्या) का नाम शामिल है। इस हफ्ते में इनमें से किसी का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो जाएगा।  लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिग्ना वोरा इस हफ्ते घर को अलविदा कह सकती हैं।

 देखें video :

ये भी पढ़े : फिल्म Animal में पिता के लिए दुनिया जलाने निकले रणबीर कपूर, ट्रेलर आउट…देखें video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।