गोपी बहू ने उत्कर्षा पर लगाया कुत्ता चोरी करने का इल्जाम, इंस्ट्रा पर शेयर की फोटो

0
398

मुम्बई:  ये तो आपको मालूम है कि आज कल स्टार खुद को पॉपुलर बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते लेकिन टीवी सीरियल की गोपी बहू यानी कि देवोलीना ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक अनोखी पहल की है। दरअसल उनका कुत्ता खो गया है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर शेयर की।

खबरों की मानें तो देवोलीना भट्टाचार्या ने अपनी को-स्टार उत्कर्षा नाइक पर साथिया के सेट से कुत्ता चोरी करने का आरोप लगाया है। उत्कर्षा शो में में उनकी सास प्रमिला रहेजा का किरदार निभाती हैं। इस कुत्ते को एक्ट्रेस ने जुगनू नाम दिया है।

पिछले दो दिनों से यह कुत्ता गायब है जिसकी वजह से वो काफी तनाव में हैं। जब वो एक छोटा सा पपी था तभी से देवोलीना अपने बच्चे की तरह उसकी देखभाल कर रही हैं। जब काफी ढूंढने के बाद भी जुगनू नहीं मिला तो उन्हें पता चला कि उत्कर्षा उसे घूमाने के लिए अपनी कार में लेकर गई थीं।

उत्कर्षा ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हां मैं उसे चिकित्सा जांच के लिए लेकर जाना चाहती थी। जुगनू का मेरे साथ काफी दोस्ताना व्यवहार है इसी वजह से मैं उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाहती थी क्योंकि उसका शरीर गर्म हो रखा था।

 

Please help!! Inbox me to contact.🙏🏻🙏🏻🙏🏻

A photo posted by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

 

उत्कर्षा ने आगे कहा कि मैंने उसे ले जाने की कोशिश की लेकिन वो कार में फिट नहीं हुआ। इसी वजह से मैंने उसे गेट पर छोड़ दिया। मैं उसे एंबुलेंस के जरिए वहां ले जाती और अब मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं भला देवोलीना के कुत्ते को लेकर क्यों जाउंगी?

वहीं दूसरी और देवोलीना ने इसकी जानकारी अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। अपने फैंस और दोस्तों से उसे जल्द से जल्द ढ़ूढ़ने की अपील की है। हम तो ये ही आशा करते है कि गोपी का खोया हुआ जुगनू जल्द वापस आ जाए।

 

https://www.facebook.com/amtmindia/posts/1308844309127712:0

A photo posted by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on