ट्रेलर रिलीज, लिव-इन रिश्तों की कहानी है Ok Jaanu

459

मुम्बई: फिल्म निर्माता शाद अली की आगामी फिल्म ओके जानू का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। लिव-इन रिश्तों पर आधारित इस फिल्म में श्रद्धा और आदित्य कपूर अपनी रोमांटिक अंदाज से एक बार फिर अपने दर्शकों का दिल जीत लेने में कामयाब हो सकते है। ऐसा हम नहीं ब्लकि ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा आप भी कहेंगे।

फिल्म के ट्रेलर में आदित्य और श्रद्धा के अलावा नसीरुद्दीन शाह भी हैं। इस फिल्म में श्रद्धा और आदित्य एक दूसरे से तो प्यार करते हैं लेकिन शादी करना नहीं चाहते हैं। फिल्म का ट्रेलर जितना ही रोमांटिक उतना ही बोल्ड है।

इस फिल्म के सह-निर्माता करन जौहर ने हाल ही ट्विटर पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए लिखा कि यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी। गौरतलब है कि तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ की रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड में हैं। आपको बता दें इससे पहले ये दोनों कलाकार आशिकी-2 में भी नजर आ चुके हैं।

देखें ट्रेलर: