अजय-काजोल की बेटी ‘न्यासा’ निकली नीसा, क्या है माजरा Video देखने पर समझ आएगा!

0
1026

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) इंडस्ट्री की चर्चित स्टारकिड्स की लिस्ट में आती हैं। अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन हाल ही में मुंबईं में स्पॉट हुईं। जहां नीसा देवगन अपने दोस्त ऑरी के साथ दिखीं। लेकिन जरा रुकिये और खबर को धीरे-धीरे पढ़िए।

अजय और काजोल की लाडली बीती रात इंटरनेट पर फिर चर्चा का मुद्दा बन चुकी है। अब आप सोचेंगे कैसे तो हम आपको बता दें, कि आप जिस न्यासा देवगन को जानते थे वो दरअसल नीसा देवगन है। जी हां, बीती रात पार्टी करने के बाद जब नीसा बाहर निकली तो सब पैपराजी न्यासा..न्यासा चिल्लाने लगे।

पहले तो नीसा ने मुस्कुराते हुए वहां से निकली लेकिन जब वह नीसा कार में बैठी तो पैपराजी को कहा…मेरा नाम नीसा है…। फिर क्या अगले ही पल पैपराजी ने अपनी गलती सुधारते हुए नीसा..नीसा चिल्लाने लगे। ये बात यहीं खत्म नहीं हुईं। क्योंकि ये आपके लिए एक सामान्य बात होगी कि किसी नाम कभी-कभी सही तरीके से नहीं बोल बाते लेकिन न्यासा और नीसा के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

मतलब सोशल मीडिया पर जोभी बीती रात का नीसा का वीडियो देखकर रहा बस ये ही कह रहा है कि नाम में इतना बड़ा अंतर हो गया और अजय-काजोल चुप रहे। जिससे अबतक न्यासा समझा जा रहा था वो नीसा निकली। कई यूजर्स इसे जोक्स ऑफ द डे भी बता चुके हैं। खैर आप समझ गए न कि काजोल की बेटी न्यासा नहीं बल्कि नीसा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।