एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने 2 दिन बाद Video जारी कर बताया इजराइल का हाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में इजराइल युद्ध के बीच फंस गईं थीं। जिसके बाद उन्हें सुरक्षित अपने देश वापस लाया गया है।

0
281

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में इजराइल युद्ध के बीच फंस गईं थीं। जिसके बाद उन्हें सुरक्षित अपने देश वापस लाया गया है। एक्ट्रेस जब मुंबई वापस लौटी तो उन्होंने खुद को मीडिया के सवालों से घिरा पाया। लेकिन उस दौरान वह किसी के भी सवालों का जवाब देनें में असमर्थ थीं। लेकिन अब 2 दिनों के सदमे के बाद नुसरत भरूचा ने पहली बार इस बारे में अपना बयान एक वीडियो के जरिए जारी किया है।

ये भी पढ़ें:उर्फी जावेद ने सड़क से सिगरेट उठाकर बनाई न्यू ड्रेस, देखें VIDEO

नुसरत ने अपने इंस्टा अकाउंट में एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि, सुबह जब मैं सोकर उठी तो चारों तरफ बम फट रहे थे। इसके बाद से ही मैं थोड़े सदमे में थी। नुसरत ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह का माहौल देखा है। नुसरत भरूचा ने बताया कि वहां युद्ध के दौरान कितनी भयावह दहशत फैली हुई थी। यहां आकर नुसरत को सुकून मिला है। नुसरत ने अपने देश पहुंचकर भारत की जमकर तारीफ भी की है। नुसरत ने बताया कि हमारा देश दुनिया का सबसे शानदार देश है। यहां बिना किसी दहशत से सब प्यार से रहते हैं।

video-

ये भी पढ़ें:एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, Video जारी कर किया ऐलान

आपको बता दें कि नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ इजराइल के फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट की गई थी। इस फिल्म के सिलेक्शन के बाद नुसरत भरूचा इजराइल गईं थीं। यहां इजराइल में फेस्टिवल के दौरान ही युद्ध की शुरुआत हो गई। चारों तरफ बम फटने की आवाजें आने लगीं। नुसरत भी इस लड़ाई के माहौल में बुरी तरह फंस गई थीं। नुसरत अपनी टीम के साथ कई घंटों तक बिल्डिंग के बेसमेंट में फंसी रहीं। इसके बाद इंडियन एंबेसी के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद नुसरत को रेस्क्यू कर वापस भारत लाया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।