Notebook का रोमांटिक सॉन्ग ‘नइ लगदा…’ को बार-बार सुनना चाहेंगा आपका दिल, देखें Video

5555
28085

मुम्बई: सलमान खान के एकबार फिर रोमांटिक फिल्म नोटबुक लेकर आकर रहे हैं। जिसका पहला गाना ‘नइ लगदा’ रिलीज हुआ है। इस गाने के रिलीज होने के बाद इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को विशाल मिश्रा और अशीष कौर ने गाया है, जबकि लिरिक्स को अक्षय त्रिपाठी ने लिखा है।

बॉलीवुड में ‘नोटबुक’ फिल्म से डेब्यू करने जा रहे जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की ये फिल्म बड़े पर्दे पर कितनी कामयाब होगी इसके लिए 29 मार्च 2019 तक का इंतजार करना होगा। फिल्म के  ट्रेलर में कश्मीर के वादियों में पनपने वाले प्यार और दूरी के बाद किताब के पन्नों में सिमटे प्यार को दिखलाया गया है।

देखें गाना:

इस फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन कक्कड़ हैं। वहीं सलमान खान के प्रोडक्शन में इसे तैयार किया है। बताते चले, जहीर के पिता अभिनेता सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं और वहीं प्रनूतन (Pranutan) बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल और एकता सोहिनी की बेटी हैं। मोहनीश बहल को ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ दिखाई दे चुके हैं।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें:
दुश्मन के हर मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है: पीएम मोदी
अपने ही झूठ में फंसा पाकिस्तान, अपने ही F-16 के मलबे को बता रहा था भारतीय विमान
पायलट का वीडियो जारी कर बुरा फंसा पाकिस्तान, जानिए क्या है जेनेवा संधि?
नई तकनीकी के बीच बदलता रोजगार का रिश्ता

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here