नूर ट्रेलर आउट: मिलिए नासमझ और जोकर पत्रकार सोनाक्षी सिन्हा से

599

मुम्बई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘नूर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा पत्रकार की भूमिका में नज़र आएंगी। सोनाक्षी ने ट्विटर पर ये ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और इसे लेकर वो बहुत ही उत्साहित हैं।

ट्रेलर में सोनाक्षी एक झल्‍ली लड़की जैसी नजर आ रही हैं, जो वैसे तो एक जर्नलिस्‍ट है लेकिन अपने आप को एक जोकर जर्नलिस्‍ट कहती है। ट्रेलर में दिखाई गई नूर हर चीज से टकरा जाती है,  गिर पड़ती है। वह एक ऐसी लड़की है जो अपनी जिंदगी से नफरत करती है, लेकिन आपको उसका यह पागपन देख कर हंसी आएगी। वह मस्‍त है, सनी लियोन का इंटरव्‍यू भी लेने जाती है। लेकिन ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया है कि आखिर कैसे उसकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आता है और उसकी दुनिया पूरी तरह बदल जाती है।

सुन्हिल सिप्पी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पाकिस्तान की लेखक सबा इम्तेयाजी के उपन्यास ‘कराची-यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी, इसमें यूट्यूब कॉमेडियन कनन गिल और पूरब कोहली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

बता दें कि इन दिनों चल रही पुराने गाने का रीमिक्‍स का चलन इस फिल्‍म में भी जारी रहेगा। फिल्म ‘द ट्रेन’ का गाना गुलाबी आंखे जो तेरी देखी…जिसे राजेश खन्ना और नंदा पर फिल्माया गया था। इसी गाने में अब सोनाश्री डांस करते नजर आएगी। ट्रेलर के बारें में तो हम ये ही कहेंगे कि अच्छा है लेकिन कहानी में कितना दम है ये तो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और दर्शकों के अनुभव पर ही आंका जाएगा। फिलहाल आप ट्रेलर का मजा ले।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)