‘बेफिक्रे’ का नया गाना ‘नशे सी चढ़ गई’ रिलीज

0
716

मुम्बई: फिल्म ‘बेफिक्रे’ का नया गाना ‘नशे सी चढ़ गई’ रिलीज हो गया है। इस गाने में आपको वाणी और रणबीर के सेक्सी मूव्ज देखने को मिलेंगे। बेफिक्रे’ के ट्रेलर में भी रणवीर और वाणी एकदम बिंदास नजर आ रहे हैं। गाने को अपनी आवाज अरिजीत सिंह ने दी।

वहीं दोनों का डांस भी देखने लायक है। रणवीर और वाणी दोनों ने ही अपने ट्विटर पर इस गाने को शेयर किया है। इससे पहले फिल्म का गाना लंबो का कारोबार भी रिलीज हो चुका है। आपको बता दें ये फिल्म दिसम्बर में रिलीज होगी।

यहां देखें गाना-